EXCLUSIVE: हल्की बूंदाबांदी, बादलों के बीच पटना का आसमान हुआ ‘गुलाबी’, यहां देखिए दिलकश नजारा
मौसम विभाग का कहना है कि गुलाब चक्रवात के कारण आंध्र प्रदेश, ओडिशा, तेलंगाना और महाराष्ट्र के कई जिलों में भारी बारिश होने का अनुमान है. वहीं, बिहार की राजधानी पटना में सोमवार को दिनभर बादल छाए रहे. वहीं, देर शाम पटना का आसमान गुलाबी हो गया. यहां देखिए दिलकश नजारा.
Gulab Cyclone Effect: बंगाल की खाड़ी से उठा चक्रवाती तूफान गुलाब रविवार की रात ओडिशा और आंध्र प्रदेश के समुद्री तटों से टकराया. इसके बाद चक्रवाती तूफान कमजोर पड़ गया. सोमवार को गुलाब चक्रवात के कलिंगपट्टनम से 20 किलोमीटर उत्तर की दिशा को पार कर गया. मौसम विभाग का कहना है कि गुलाब चक्रवात के कारण आंध्र प्रदेश, ओडिशा, तेलंगाना और महाराष्ट्र के कई जिलों में भारी बारिश होने का अनुमान है. वहीं, बिहार की राजधानी पटना में सोमवार को दिनभर बादल छाए रहे. वहीं, देर शाम पटना का आसमान गुलाबी हो गया. यहां देखिए दिलकश नजारा.