24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेगूसराय में गुंडा परेड: तीन हजार आरोपियों ने थाने में लगायी हाजिरी, शराब तस्करों पर सख्त हुई पुलिस

बेगूसराय में शराब तस्करों के मन में भय पैदा करने के लिए गुरुवार को गुंडा परेड करायी गयी. जिले के सभी थानों में गुंडा परेड हुई है. इस परेड में वे लोग शामिल हुए जो शराबबंदी के बाद शराब तस्करी के मामले में जेल जा चुके हैं.

बेगूसराय. बिहार में शराब माफियाओं को लेकर पुलिस अब सख्त हो रही है. नये डीजीपी के आने के बाद थाना स्तर पर इसको लेकर बदलाव दिखने लगा है. बेगूसराय में शराब तस्करों के मन में भय पैदा करने के लिए गुरुवार को गुंडा परेड करायी गयी. जिले के सभी थानों में गुंडा परेड हुई है. इस परेड में वे लोग शामिल हुए जो शराबबंदी के बाद शराब तस्करी के मामले में जेल जा चुके हैं.

3 हजार लोगों ने लगायी हाजरी

दरअसल, पिछले दिनों बेगूसराय में शराबबंदी के बावजूद बड़े पैमाने पर शराब की खपत होने की सूचना आयी थी. इसके बाद एसपी योगेंद्र कुमार के निर्देश पर जिले के सभी थाना क्षेत्रों में गुरुवार को गुंडा परेड करायी गयी. 2016 के बाद शराब मामले में जेल गये तमाम लोगों को इसमें पैरेड में शामिल होने को कहा गया था. जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में गुरुवार को करीब तीन हजार जमानत पर बाहर आये तस्करों ने हाजिरी लगायी है.

जमानत पर जेल से बाहर आये लोगों की हो रही निगरानी

एसपी ने बताया कि गुंडा परेड का मुख्य उद्देश्य वैसे लोगों पर नजर रखना है, जो जमानत पर जेल से बाहर है. इसी लिए गुरुवार को जिले के सभी थानों में गुंडा परेड करायी गयी है. इसमें सभी जमानत पर बाहर आये शराब तस्करों ने थाना पहुंचकर हाजिरी लगाई है. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के करीब सौ शराब तस्करों को नोटिस जारी किया गया था. उसमें से अब तक 50 से ज्यादा आरोपियों ने हाजिरी लगायी है. इसके साथ ही वीरपुर, तेघरा, बछवारा, मटिहानी समेत जिले के सभी थानों में आरोपियों ने हाजिरी लगायी है.

महीने में दो से तीन बार होगी गुंडा परेड

अब तक की जानकारी के अनुसार जिले के 34 थानों में करीब 3000 आरोपियों ने पुलिस के सामने हाजिरी लगाई है. योगेंद्र कुमार ने बताया कि सभी से जानकारी ली जा रही है कि जो जमानत पर बाहर हैं, क्या वह अभी भी शराब तस्करी से जुड़े हैं या कुछ लोगों ने शराब तस्करी को छोड़ दिया है. शराब मामले में सभी जमानत पर बाहर रहने वाले लोगों की निगरानी शुरू कर दी गई है. महीने में दो बार तीन बार थानों में गुंडा परेड कराई जायेगी ताकि शराबबंदी को सफल बनाया जा सके. इसकी निगरानी के लिए चौकीदार के साथ-साथ आम लोगों को भी लगाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें