फाइल-4- भूमि विवाद में गरजी बंदूकें एक दर्जन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी हुई दर्ज, तीन खोखा व एक जिंदा कारतूस बरामद

भूमि विवाद में गरजी बंदूकें एक दर्जन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी हुई दर्ज

By Prabhat Khabar News Desk | April 29, 2024 5:34 PM

राजपुर. थाना क्षेत्र के संगराव गांव में जमीन के विवाद में दो पक्ष में हुई गोलीबारी के मामले में दोनों पक्ष से एक दर्जन लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार गांव के ही मनोज पांडेय एवं कमलेश पांडेय के बीच पूर्व से ही किसी जमीन के मामले को लेकर विवाद चल रहा है. इस विवाद में पिछले कई महीनों से दोनों पक्षों के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई थी. बीच-बीच में कई बार बहस भी हुई थी. फिर भी मामला शांत नहीं हुआ. रविवार की शाम इन दोनों पक्षों के बीच पहले कहा सुनी हुई. बात ही बात में बात इतनी काफी आगे बढ़ गई की अपने वर्चस्व को लेकर इन दोनों पक्षों के बीच हवाई फायरिंग होने लगी. जिस घटना में लगभग आधा दर्जन से अधिक फायरिंग हुई. गोलियों की तड़तड़ाहट से अफरा तफरी का माहौल हो गया. लोग अपने-अपने घरों में भागने लगे. हालांकि की इस घटना में कोई बड़ी घटना नहीं हुई. इसकी सूचना तत्काल किसी ने पुलिस को दी. सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से तीन खोखा एवं एक जिंदा कारतूस बरामद किया है. थाना अध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि इस मामले में एक पक्ष के चंद्र प्रकाश पांडेय एवं दूसरे पक्ष के चमेली देवी पति स्वर्गीय विनोद पांडेय के द्वारा लिखित आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. जिसमें दोनों पक्ष से लगभग 12 लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है. सभी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. शीघ्र ही आरोपितों को जेल भेजा जायेगा. घटना के बाद ग्रामीणों में काफी चर्चा का विषय बना हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version