बिहार के पूर्व DGP गुप्तेश्वर पांडेय को मिली जगतगुरु रामानुजाचार्य की उपाधि, सनातन धर्म के प्रसार का संकल्प

जीयर स्वामीजी ने बिहार के पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय को जगतगुरु रामानुजाचार्य के पद पर आसीन किया है. गुप्तेश्वर पांडेय ने कहा कि अब जीयर स्वामी जी महाराज के आदेशों का पालन करते हुए सनातन धर्म का प्रचार करना ही उनके जीवन का उद्देश्य रह गया है

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 12, 2023 11:32 PM
an image

बिहार के पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने श्री त्रिदंडी स्वामी जी के परम शिष्य श्री श्री लक्ष्मी प्रपन्न जीयर स्वामी जी के समक्ष रामानुजाचार्य परंपरा को आगे बढ़ाने के लिए अपना पूरे जीवन समर्पित करने का संकल्प लिया है. इस अवसर पर जीयर स्वामीजी ने गुप्तेश्वर पांडेय के समर्पण भाव और सनातन धर्म के प्रचार के योगदान को देखते हुए उन्हें जगतगुरु रामानुजाचार्य के पद पर आसीन किया है.

जीयर स्वमी जी से आशीर्वाद लेने यज्ञ स्थल पर पहुंचे थे गुप्तेश्वर पांडेय

दरअसल जीयर स्वामी जी इस समय झारखंड के गढ़वा जिले के नगरउंटारी प्रखंड के पाल्हे जतपुरा गांव में आयोजित होने वाले श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ को लेकर चार जून से चतुर्मासा में हैं. इसी दौरान गुप्तेश्वर पांडेय यहां जीयर स्वमी जी से आशीर्वाद लेने यज्ञ स्थल पर पहुंचे थे.

विदेशों में करेंगे आध्यात्मिक यात्रा

उल्लेखनीय है कि जून-जुलाई माह तक श्री गुप्तेश्वर जी महाराज गुजरात, महाराष्ट्र व कर्नाटक के दौरे पर रहेंगे. वो अगस्त में इंग्लैंड और स्कॉटलैंड जायेंगे. सितंबर में आस्ट्रेलिया के मेलबर्न सिडनी में आध्यात्मिक यात्रा समाप्त कर फिजी देश में लोगों को राम कथा सुनायेंगे.

Also Read: Chaturmas 2023: इस दिन से शुरू होगा चातुर्मास, पांच माह तक नहीं हो सकेंगे शुभ कार्य

जीवन को एक महान उद्देश्य के लिए समर्पित किया

जगतगुरु रामानुजाचार्य के पद पर आसीन किये जाने के बाद गुप्तेश्वर पांडेय ने कहा कि अब जीयर स्वामी जी महाराज के आदेशों का पालन करते हुए सनातन धर्म का प्रचार करना ही उनके जीवन का उद्देश्य रह गया है. वह पूरे देश में सनातन धर्म का प्रचार करेंगे. उन्होंने कहा कि वह जतपुरा में स्वामी जी द्वारा किये जा रहे चतुर्मासा के दौरान आशीर्वाद एवं मार्गदर्शन के लिए आते-जाते रहेंगे.

Exit mobile version