Loading election data...

Guru Gochar 2023 गुरु का 12 सालों के बाद 22अप्रैल को होगा मेष राशि में गोचर,जानें किस राशि पर क्या पड़ेगा असर

Guru Gochar 2023 आपकी कुंडली में गुरु का शुभ होना बहुत जरूरी होता हैं. आपकी कुंडली में अगर गुरु अस्त हो या वक्र अवस्था में हो तो आपके जीवन में काफी नकारात्मक प्रभाव पड़ता है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 20, 2023 3:38 PM

Guru Gochar 2023 गुरु 12 वर्षों के बाद मेष राशि में गोचर (jupiter transit) हो रहा है. मेष राशि में गुरु के राशि परिवर्तन करने से आपके जीवन में कई महत्वपूर्ण परिवर्तन होंगे. पंडित संजीत कुमार मिश्रा का कहना है कि आपकी कुंडली में गुरु का शुभ होना बहुत जरूरी होता हैं. आपकी कुंडली में अगर गुरु अस्त हो या वक्र अवस्था में हो तो आपके जीवन में काफी नकारात्मक प्रभाव पड़ता है. कुंडली में गुरु कमजोर है तो यह आपको परेशान करने के साथ साथ आपको बदनाम करने का भी काम करता है.

इसके साथ ही व्यक्ति अपने अभिभावक या शिक्षक का सम्मान करने में सक्षम नहीं हो सकता है. जातक धन और संतान से रहित भी हो सकता है. कमजोर बृहस्पति वाले लोगों में आत्मविश्वास, विश्वास और एकाग्रता से पीड़ित होते हैं. गुरू के एक राशि से दूसरे राशि में परिवर्तन करने में करीब 13 माह लगते हैं. इसके सकारात्मक प्रभाव पड़ने पर जातक को धन, नौकरी और उनकी सामाजिक प्रतिष्ठा बढ़ जाती है. यही कारण है कि गुरु को देवों का गुरु कहते है.   चलिए जानते हैं चंद्र कुंडली के बारह राशियों पर क्या असर पड़ेगा

मेष

इस राशि वाले को स्वास्थ्य ठीक नहीं रहेगा, शिक्षा ठीक रहेगा, संतान का सुख मिलेगा और दांपत्य जीवन खुशहाल रहेगा, पत्नी का सुख मिलेगा, भाग्य साथ देगा धार्मिक यात्रा का भी संयोग बन रहा है. प्रेम संबंध के लिए यह वर्ष उत्तम रहेगा.

वृष

खर्च बढ़ेगा. स्वास्थ्य ठीक नहीं रहेगा .नौकरी को लेकर विदेश यात्रा होगी. परिवार के सुख में कमी होगी. मकान और वाहन का सुख मिलेगा. पुराना कर्ज खत्म होगा .लीवर संबंधित समस्या होगी. मामा का सुख मिलेगा

मिथुन

आय में उतार -चढ़ाव बना रहेगा. दामाद तथा बहु सुख में कमी करेंगे .भाई बहनों का सुख मिलेगा .शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर लाभ मिलेगा. संतान का सुख मिलेगा. पत्नी का खूब प्यार मिलेगा .

कर्क

इस राशि के लोगों के लिए यह समय ठीक नहीं रहेगा. व्यापार में उतार -चढ़ाव बना रहेगा .धन का लाभ होगा. परिवार का सुख मिलेगा. मकान और वाहन तथा माता का सुख मिलेगा. स्वास्थ्य ठीक रहेगा. पेट से संबंधित समस्या बनी रहेगी. पारिवारिक सुख मिलेगा .

सिंह

धार्मिक यात्रा का संयोग बनेगा. धर्म के कार्य में पैसा खर्च भी होंगे. स्वास्थ्य उत्तम रहेगा. भाई – बहन का पूरा सहयोग मिलेगा ,संतान का सुख मिलेगा साथ में जो लोग प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे है उनको सफलता मिलेगी. अचानक भाग्य का उदय होगा.

कन्या

इस राशि को मिलाजुला फल मिलेगा .दांपत्य जीवन कष्टकारी रहेगा, निवेश सोच समझ कर करें .घर में अनुष्ठान और धार्मिक यात्रा का संयोग बन रहा है. स्वास्थ्य खराब रहेगा. कुटुम्ब का सुख मिलेगा .भौतिक सुख प्राप्त होगा . सरकारी विभाग से सावधान रहने की जरूरत है .

तुला

आयु ठीक बना रहेगा .विवाह में देर होगी ,पत्नी का स्वास्थ्य ठीक नहीं रहेगा. आय का स्त्रोत ठीक रहेगा. व्यापार  में समस्या बनेगा. भाई बहनों का सुख मिलेगा .

वृश्चिक

इस राशि के लोगों को सचेत रहने की जरूरत है .स्वास्थ्य ठीक नहीं रहेगा .पेट संबंधित समस्या रहेगा. अगर इसपर ध्यान नहीं दिए तो गंभीर रूप से बीमार पड़ सकते हैं. माता के स्वास्थ्य ठीक नहीं रहेगा. संतान को लेकर शुभ समाचार मिलेगा. लेकिन खर्च बढ़ जाएगा. .

धनु

इन राशि के लोगों की परेशानी बढ़ेगी. क्योंकि इनकी कुंडली में पितृ दोष बना हुआ है .संतान से कष्ट होगा. आर्थिक स्थिति ठीक नहीं रहेगी .विद्यार्थियों के लिए यह समय अनुकूल नहीं है. आपको भाग्य का साथ मिलेगा. नौकरी करने पर शुरुआत में लाभ मिलेगा .

मकर

इस राशि वाले का गोचर शुरुआत में  परेशान करेगा. मां का स्वास्थ्य ठीक नहीं रहेगा. पेट छाती संबंधित समस्या खड़ा करेगा .व्यापार ठीक चलेगा लेकिन धार्मिक कार्यों में खर्च होंगे.

कुम्भ

गोचर के समय आपका आर्थिक स्थिति ठीक नहीं रहेगा. इस समय यात्रा से बचे. स्वास्थ्य ठीक नहीं रहेगा .कंधे तथा जोड़ो में दर्द बनेगा . दांपत्य जीवन खुशहाल रहेगा जिनका विवाह संबंधित समस्या बना हुआ है वह परिणय सूत्र में बंध जायेंगे. अक्तूबर के बाद अचानक आय के स्त्रोत बढ़ जायेंगे.

मीन

इस राशि के लोगों को आर्थिक स्थिति ठीक नहीं रहेगा अक्तूबर के बाद परिणाम बेहतर रहेगा. कुटुम्ब के सुख में कमी बनेगा . स्वास्थ्य पर ध्यान दे फ़ूड पॉइजन हो सकता है. व्यापार तथा नौकरी में में समस्या अक्तूबर तक बना रहेगा उसके बाद बेहतर रहेगा .

सचेत रहे

इस बृहस्पति के राशि परिवर्तन से  बन रहा है  कई चांडाल योग. पितृ योग, इस समय गुरु अस्त है मीन राशि में जब मेष राशि में गोचर कर रहे अपने मित्र की राशि मेष में उस समय भी अस्त ही रहेंगे पुनः 27 अप्रैल को सुबह 02 :04 मिनट पर अस्त से उदय होंगे इस राशि में सूर्य ,राहु ,गुरु की युति बन रहा है जिसकी कुंडली में पितृ दोष हो या चांडाल दोष हो इस गोचर के शुरुआत में इस दोष को शांत करा ले लाभ मिलेगा.

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा

ज्योतिष वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ

8080426594/9545290847

Next Article

Exit mobile version