IRCTC Tour Package: बैसाखी के मौके पर प्रसिद्ध गुरुद्वारों के लिए गुरु कृपा यात्रा का आगाज, जानें डिटेल

बैसाखी का त्योहार सिख धर्म के प्रमुख फेस्टिवल में से एक है. ऐसे में लोग इस दिन खासतौर पर गुरुद्वारा जाकर मत्था टेकते हैं. अगर आप बैसाखी के खास मौके पर अगर देश के अलग-अलग गुरुद्वारा के दर्शन करना चाहते हैं, तो इंडियन रेलवे आपके लिए एक शानदार टूर पैकेज लेकर आया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 23, 2023 5:26 PM

भारतीय रेल द्वारा पर्यटन ट्रेनों के माध्यम से भारत की संस्कृति को बढ़ावा दिया जा रहा है. देश के प्रमुख पर्यटन और धार्मिक स्थलों को प्रदर्शित करने के लिए आईआरसीटीसी विभिन्न मार्गों पर पर्यटन ट्रेनों का संचालन कर रही है. इसी क्रम में रेलवे सिख धर्म के प्रमुख फेस्टिवल में से एक बैसाखी पर गुरु कृपा यात्रा के नाम से एक टूर पैकेज शूर करने जा रहा है.

11 दिन 10 रात का पैकेज

बैसाखी पर्व में लोग गुरुद्वारा जाकर मत्था टेकते हैं. ऐसे में अगर आप भी बैसाखी के खास मौके पर अगर देश के अलग-अलग गुरुद्वारा के दर्शन करना चाहते हैं, तो इंडियन रेलवे आपके लिए एक शानदार टूर पैकेज लेकर आया है. इस पैकेज में आप 11 दिन 10 रात तक भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन के जरिये 5 अप्रैल से लेकर 15 अप्रैल, 2023 के बीच यात्रा कर सकते हैं.

19,999 रुपये प्रति व्यक्ति से शुरू होगा पैकेज

गुरुकृपा यात्रा पैकेज को रेलवे ने खासतौर पर गुरुद्वारा कमेटी और सिख एसोसिएशन से विचार-विमर्श करके डिजाइन किया है. टूर पैकेज की कीमत 19,999 रुपये प्रति व्यक्ति से शुरू होगी. इस स्पेशल ट्रेन में 678 श्रद्धालु सफर कर सकते हैं.

किन गुरुद्वारों के दर्शन का मिलेगा मौका

  • पटना : गुरुद्वारा श्री हरमंदिर साहिब

  • आनंदपुर साहिब : श्री केसगढ़ साहिब गुरुद्वारा

  • कीरतपुर साहिब : गुरुद्वारा श्री पातालपुरी साहिब

  • सरहिंद : श्री फतेहगढ़ साहिब

  • अमृतसर : श्री अकाल तख्त साहिब, श्री हरमंदिर साहिब अमृतसर

  • बठिंडा : श्री दमदमा साहिब

  • नांदेड़ : श्री हजूर साहिब

  • बीदर : नानक झीरा बीदर साहिब

Also Read: Bihar Board Result 2023: कल स शुरू होगा परीक्षा का मूल्यांकन, जानिए कब आएगा रिजल्ट

Next Article

Exit mobile version