गुरुग्राम में भोजपुरी सिंगर अभिषेक गिरफ्तार, नाबालिग लड़की से दुष्कर्म व आपत्तिजनक फोटो वायरल करने का आरोप
गुरुग्राम में पुलिस ने एक भोजपुरी सिंगर को गिरफ्तार किया है. एक नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर होटल लेकर जाने और वहां दुष्कर्म करने का आरोप लगा है. आरोपित सिंगर ने लड़की की आपत्तिजनक तस्वीरें ले ली और सोशल मीडिया पर उसे वायरल कर दिया.
गुरुग्राम में एक लड़की से दरिंदगी का मामला सामने आया है. एक नाबालिग लड़की से कथित तौर पर बलात्कार करने और उसकी आपत्तिजनक तस्वीरों को सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के आरोप में गुरुवार को एक भोजपुरी सिंगर को गिरफ्तार किया गया है. आरोपित सिंगर बिहार का रहने वाला है. आरोपित अभिषेक को बाबुल बिहारी के भी नाम से जाना जाता है.
होटल में दुष्कर्म का आरोप
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, गिरफ्तार किए गए आरोपित सिंगर के ऊपर गंभीर आरोप पीड़िता की ओर से लगाए गए हैं. बताया गया कि बिहार का रहने वाला सिंगर गुरुग्राम में राजीव नगर इलाके में रहता था. इसी दौरान एक नाबालिग लड़की से उसकी दोस्ती हो गयी. लड़की को बहला-फुसलाकर वह एक होटल लेकर चला गया. आरोप है कि होटल में सिंगर ने उस लड़की के साथ दुष्कर्म किया. इतना ही नहीं, लड़की की आपत्तिजनक तस्वीरें भी उसने अपने मोबाइल में कैद कर ली.
सोशल मीडिया पर तस्वीरें कर दी वायरल
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस का कहना है कि आरोपित सिंगर ने नाबालिग लड़की की आपत्तिजनक तस्वीरों को सोशल मीडिया के जरिए वायरल कर दिया. इंस्टाग्राम पर वो तस्वीरें लगा दी. इन तस्वीरों पर लड़की के परिजनों की नजर पड़ गयी जिसके बाद परिवार वालों ने लड़की से पूछताछ की. इस दौरान लड़की टूट गयी और आपबीती अपने परिजनों को सुनाई. परिजन लड़की को लेकर थाने पहुंच गए.
Also Read: राहुल गांधी व मल्लिकार्जुन खरगे आएंगे पटना, जानिए विपक्षी दलों की बैठक पर कांग्रेस की क्या है राय..
गिरफ्तार किया गया आरोपित
बताया जा रहा है कि पोक्सो और आइटी अधिनियम के तहत पुलिस ने केस दर्ज किया और आरोपित को कुछ ही घंटों के अंदर गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने उसे अदालत में पेश किया. जहां से आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.