Loading election data...

Bihar News: साइबर अपराधियों को अपना खाता दिया था 10 हजार के किराये पर, दमन पुलिस ने पकड़ा

Bihar News गिरोह में लोहानीपुर का राकेश भी शामिल है. इसके बाद मोनू सिंह को लेकर पुलिस पहुंची और राकेश उर्फ साहिल को गिरफ्तार कर लिया. कदमकुआं थानाध्यक्ष ने राकेश की गिरफ्तारी की पुष्टि की.

By Prabhat Khabar News Desk | December 19, 2021 7:23 AM

Bihar News: साइबर अपराधियों को खोजने के लिए हिमाचल प्रदेश की पुलिस के बाद अब दमन दीव की पुलिस पटना पहुंची और कदमकुआं थाने के लोहानीपुर इलाके में छापेमारी कर साइबर अपराधियों के गिरोह से जुड़ेपश्चिमी लोहानीपुर के काठपुल निवासी राकेश उर्फ साहिल को गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान कदमकुआं थाने की पुलिस भी मौजूद थी.

सूत्रों के अनुसार दमन की पुलिस ने पंजाब से मोनू सिंह को गिरफ्तार किया था और उससे ही जानकारी मिली कि गिरोह में लोहानीपुर का राकेश भी शामिल है. इसके बाद मोनू सिंह को लेकर पुलिस पहुंची और राकेश उर्फ साहिल को गिरफ्तार कर लिया. कदमकुआं थानाध्यक्ष ने राकेश की गिरफ्तारी की पुष्टि की.

जानकारी के अनुसार, दमन के एक व्यक्ति ने एचडीएफसी बैंक में दो लाख रुपये का लोन लेने का आवेदन दिया था. अपराधियों को भनक लग गयी. अपने आप को एचडीएफसी बैंक का कर्मी बताते हुए 30 हजार रुपये ऐंठ लिये.

Also Read: Corona Virus: बिहार के छह जिलों में मिले छह नये कोरोना पॉजिटिव, टीम खोजती रही, संक्रमित युवक निकल गया धनबाद
जालसाजों से पंजाब में हुई दोस्ती

पंजाब से पकड़ा गया मोनू मूल रूप से समस्तीपुर का रहने वाला है. इसके बाद यह काफी दिन पटना में रहा और उसकी दोस्ती राकेश से थी. मोनू जब कमाने के लिए पंजाब गया तो उसकी दोस्ती साइबर अपराधियों से हो गयी. मोनू व राकेश ने अपने-अपने खाते को दस-दस हजार रुपये के किराये पर साइबर अपराधियों को दे दिया. इसी बीच मोनू के खाते में तीन माह के दौरान 70 लाख रुपये आये तो पुलिस को जानकारी मिल गयी.

Posted by: Radheshyam Kushwaha

Next Article

Exit mobile version