प्रेमिका को पाने के लिए फैलायी थी अपने अपहरण की अफवाह, पटना पुलिस ने किया प्रेमी को गिरफ्तार
गर्दनीबाग थाने के पहाड़पुर में बीती रात हुए हंगामे की साजिश प्रेमी सोनू ने अपनी प्रेमिका को पाने के लिए रची थी. इस मामले का खुलासा तक हुआ, जब गायब प्रेमी को पुलिस ने दानापुर रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया.
फुलवारीशरीफ. गर्दनीबाग थाने के पहाड़पुर में बीती रात हुए हंगामे की साजिश प्रेमी सोनू ने अपनी प्रेमिका को पाने के लिए रची थी. इस मामले का खुलासा तक हुआ, जब गायब प्रेमी को पुलिस ने दानापुर रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में इस बात का खुलासा होने के बाद पुलिस ने प्रेमी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
27 अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
पुलिस ने इस मामले में प्रेमी समेत कुल चार लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि इस पूरे मामले में चार नामजद व 27 अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. वहीं, रविवार को हंगामा देख जब एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो गर्दनीबाग पहुंचे, तो एक पक्ष के आक्रोशित लोगों ने थाने का घेराव कर दिया. बड़ी संख्या में पहुंची महिलाओं ने हंगामा शुरू कर दिया.
दोनों पक्षों में हुई थी झड़प, चले थे ईंट-पत्थर
लड़की पक्ष के लोगों के हंगामे के मद्देनजर एसएसपी मानवजीत ढिल्लो खुद गर्दनीबाग थाना पहुंच कर पूरे मामले का खुलासा किया. मालूम हो कि पहाड़पुर में बीते शनिवार की देर शाम दोनों पक्ष आपस में भिड़ गये थे और दोनों ओर से जम कर ईंट-पत्थर चलने लगे थे. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले को शांत किया था. इस मामले पुलिस ने एक पक्ष के लापता युवक सोनू को खोज निकाला.
युवक ने दूसरे समुदाय में की थी शादी, फिर हुआ तलाक
युवक ने पुलिस को बताया कि मैंने नौ माह पूर्वदूसरे समुदाय की लड़की से प्रेम विवाह किया था. लड़की के परिजनों ने उसे दूसरी जगह भेजवा दिया और उसकी दूसरी शादी करना चाह रहे थे. मैं प्रेमिका को पाना चाह रहा था. इसको लेकर मैंने अपने अपहरण की साजिश रच कर अफवाह फैला दी कि मेरा अपहरण कर पिटाई की जा रही है.
बेटे के अपरहण का मामला दर्ज कराया
उसने कहा कि मैंने ऐसा इसलिए किया दोनों पक्षाें के लोग आपस में भीड़ जाएं और प्रेमिका अपने घर आ जाये. वहीं, इस मामले में थाने में लड़की के पिता ने घर में घुस कर मारपीट करने और एक पक्ष ने ईंट-पत्थर चलाने व धार्मिक भावना भड़काने का मामला दर्ज कराया है. जबकि बॉबी के घर वालों ने पूर्व में अपने बेटे के अपरहण का मामला दर्ज कराया था.
एसएसपी बोले, युवक ने किया ड्रामा
एसएसपी ने बताया कि पहाड़पुर का सोनू अपनी प्रेमिका को पाने के लिए झूठे अपहरण की अफवाह फैला दी. लड़का व लड़की दोनों अलग-अलग समुदाय से थे, इसलिए दोनों के परिवार वाले इस विवाह के खिलाफ थे. इसलिए दोनों को अलग कर दिया गया था. इसके बाद युवक ने अपने अपहरण का ड्रामा किया.