Hajipur: यात्री का मोबाइल छीन कर भाग रहा था चोर, तभी पड़ी RPF की नजर और चढ़ गया हत्थे
Hajipur: हाजीपुर रेलवे स्टेशन पर एक चोर को आरपीएफ के जवान ने उस वक्त पकड़ लिया जब वह एक यात्री का फोन झपट कर भाग रहा था.
हाजीपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में चढ़ने के दौरान एक यात्री से मोबाइल झपट कर भाग रहे चोर काे आरपीएफ ने खदेड़ कर पकड़ लिया. पकड़े गये चोर के पास से पुलिस ने एक चोरी का मोबाइल बरामद किया. चोर के खिलाफ जीआरपी थाना में प्राथमिकी दर्ज कराने के बाद उसे रेल न्यायालय सोनपुर में पेश किया गया. जहां से उसे जेल भेज दिया गया. बरामद मोबाइल की कीमत लगभग दस हजार रुपये बतायी गयी है.
चोरी की घटना को रोकने के लिए स्टेशन पर RPF तैनात
इस संबंध में आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक साकेत कुमार ने बताया कि छठ पूजा की समाप्ति एवं कार्तिक पूर्णिमा के मद्देनजर स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ बढ़ रही है. इस कारण सीनियर अधिकारी के आदेश पर रेलवे स्टेशन पर यात्री सुरक्षा एवं उनके सामानों की चोरी की रोकथाम के लिए आरपीएफ की विशेष ड्यूटी लगायी गयी है.
यात्री का मोबाइल छीन कर भाग रहा था चोर
इस दौरान स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या चार तथा पांच पर तैनात उप निरीक्षक राकेश कुमार के साथ हेड कांस्टेबल मृत्युंजय कुमार ने निगरानी के क्रम में गाड़ी संख्या 15910 में चढ़ने के क्रम में एक चोर को एक यात्री से मोबाइल झपट कर भागते हुए देखा. जिसके बाद भाग रहे चोर को मौके पर तैनात बल के सहयोग से पकड़ लिया गया. पकड़े गये आरोपी की पहचान जंदाहा थाना क्षेत्र के खोपी गांव निवासी विजय प्रसाद के पुत्र रोशन कुमार के रूप में हुई है. पुलिस ने उसके पास से एक मोबाइल बरामद की है.
इसे भी पढ़ें: Bihar: बिना हेलमेट पहने क्रॉस किया चौराहा तो कटेगा 5000 का चालान