हाजीपुर: दादा ने पहले दी पोते को धमकी, फिर राइफल निकाल कर सीने में मार दी गोली

पूरा मामला हाजीपुर के चांदपुरा ओपी थाना क्षेत्र के चकमगोला गांव का है. मृतक की पहचान स्थानीय विजय शंकर सिंह के पुत्र विक्रांत सिंह उर्फ बिट्टू के रूप में हुई है. विक्रम कुमार की उम्र 24 साल के आसपास बताई गई है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 3, 2023 5:26 PM
an image

हाजीपुर. पारिवारिक विवाद में एक दादा ने अपने ही चचेरे पोते की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना शुक्रवार सुबह करीब 6.30 बजे की है. सुबह-सुबह परिवार के अंदर बहस शुरू हुई और बात खून-खराबे तक पहुंच गई. पूरा मामला हाजीपुर के चांदपुरा ओपी थाना क्षेत्र के चकमगोला गांव का है. मृतक की पहचान स्थानीय विजय शंकर सिंह के पुत्र विक्रांत सिंह उर्फ बिट्टू के रूप में हुई है. विक्रम कुमार की उम्र 24 साल के आसपास बताई गई है. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. दिनेश प्रसाद सिंह सहित तीनों गिरफ्तार लोगों से पुलिस पूछताछ कर रही है. पुलिस ने लाइसेंसी राइफल को भी जब्त कर लिया है.

धमकाते हुए आरोपित का वीडियो आया सामने

जानकारी के अनुसार विक्रम कुमार ने ग्रेजुएशन तक पढ़ाई की थी. इसके बाद वह सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहा था. बीते शुक्रवार की सुबह रास्ते को लेकर दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हुई थी. इस पूरी घटना का मृतक के परिवार वालों ने वीडियो बना लिया. राइफल लेकर धमकाते हुए आरोपित का वीडियो भी सामने आया है. इसमें दिख रहा है कि कैसे मृतक विक्रम कुमार का चचेरा दादा गाली-गलौज करते हुए धमकी दे रहा है. वायरल वीडियो में दिनेश प्रसाद सिंह गोली मारने की बात कह रहे हैं. इसका वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप

घटना के संबंध में मृतक के भाई ने बताया कि रास्ते को लेकर चेचेरे दादा दिनेश प्रसाद सिंह से विवाद चल रहा था. गुरुवार की सुबह राइफल लेकर जान से मारने की धमकी भी दी थी, जिसका वीडियो मेरे पास उपलब्ध है. धमकी देने के बाद स्थानीय थाना में शिकायत की गई, लेकिन पुलिस के स्तर से कोई कार्रवाई नहीं की गई. भाई का कहना है कि अगर पुलिस के स्तर से कार्रवाई की गई होती, तो आज मेरे भाई की हत्या नहीं होती. उन्होंने बताया कि शुक्रवार की सुबह मेरा भाई शोच करने के लिए जा रहा था. इसी दौरान दिनेश प्रसाद सिंह ने उसके सीने में एक गोली मार दी. घायल को आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल भर्ती कराया गया. डॉक्टर ने जांच के बाद उसे सदर अस्पताल में मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना स्थानीय थाने के पुलिस को दी गई. मृतक तीन भाई में दूसरे नंबर पर था. बीए की परीक्षा फाइनल कर गांव में ही रहकर कंपटीशन की तैयारी कर रहा था.

Also Read: संजय झा ने उठाया दरभंगा एयरपोर्ट पर एक कंपनी के एकाधिकार का मामला, बोले- मिले सबको मौका

क्या कहते हैं एसडीपीओ

इस मामले में महनार के एसडीपीओ ने बताया कि सूचना मिली थी कि जमीन और रास्ते को लेकर विवाद में एक युवक विक्रम कुमार को गोली मारी गई है गोली मारने वाले दिनेश प्रसाद सिंह हैं. रिश्ते में दूर के दादा लगते हैं. दिनेश प्रसाद सिंह समेत कुछ लोगों को गिरफ्तार किया गया है. घर की तलाशी ली जा रही है. लाइसेंसी राइफल को जब्त किया गया है. उन्होंने कहा कि आरोपित बुजुर्ग दिनेश प्रसाद सिंह आर्मी से रिटायर्ड है. अब तक की पड़ताल में पता चला है कि स्थानीय दिनेश प्रसाद सिंह एवं सुरेश प्रसाद सिंह के बीच रास्ते को लेकर पिछले 20 दिनों से विवाद चल रहा था.

एसपी से दिया कार्रवाई का भरोसा

घटना के संबंध में वैशाली एसपी रवि रंजन कुमार ने बताया कि चादपुरा ओपी के चकमगोला में आपसी विवाद में दादा दिनेश प्रसाद सिंह के द्वारा पोते विक्रांत सिंह उर्फ बिट्टू को गोली मार देने की घटना घटित हुई है. घटना की जानकारी मिलते हैं स्थानीय थाने की पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जख्मी को सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई. घटना में सम्मिलित तीन व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया है, जिनके पास से सिंगल बोर का एक राइफल बरामद हुआ है. अग्रतर कार्रवाई की जा रही है. वर्तमान में स्थिति सामान्य है.

Exit mobile version