10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

hajipur news. दो घरों से डेढ़ लाख रुपये नकद व साढे चार लाख के आभूषण की चोरी

घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच कर पीड़ित परिवार के लोगों से पूछताछ के बाद मामले की जांच में जुट गयी है

हाजीपुर/महुआ. महुआ थाना क्षेत्र के हरपुर गंगा राम के वार्ड संख्या 10 में चोरों ने ठंड एवं कुहासा का फायदा उठाकर दो घरों से डेढ़ लाख रुपये नकद तथा लगभग साढ़े चार लाख रुपये के आभूषण की चोरी कर ली. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच कर पीड़ित परिवार के लोगों से पूछताछ के बाद मामले की जांच में जुट गयी है. मामले में पीड़ित गृहस्वामी ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. इस संबंध में पीड़ित गृहस्वामी महुआ थाना क्षेत्र के हरपुर गंगा राम गांव निवासी संतोष कुमार ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार की रात घर के लोग सो गए थे. इसी दौरान चोर घर के पीछे की दीवार फांद कर घर में घुस गये, जिस घर में लोग सोये थे उसे चोरों ने बाहर से बंद कर दिया तथा एक घर में रखे ट्रंक का ताला तोड़ कर सोने की दो चेन, दो जोड़ा कान का फूल, दो पीस मांगटीका, चार जोड़ा चांदी का पायल चुरा लिया. चोरों ने दूसरे घर में रखे एक बक्सा चोरी कर ली, जिसमें पिता के पेंशन के 40 हजार रुपये, धान बिक्री के 60 हजार रुपये एवं कुछ खुदरा रुपये रखे थे, उसे भी चुरा ले गये थे. बताया गया घर में खटपट की आवाज सुनकर उसकी मां की नींद खुल गयी. घर का दरवाजा बाहर से बंद होने के कारण शोर मचाने पर जबतक लोग जुटते, चोर भाग निकले. चोरी का शोर सुनकर काफी संख्या में ग्रामीण जुट गये. घर से कुछ दूरी पर टूटा बक्सा व जमीन के कागजात आदि को फेंका हुआ बरामद किया गया. बक्से से पैसे गायब थे. ग्रामीण पीड़ित के घर जुटे ही थे कि उन्हें जानकारी मिली कि पास के ही महेंद्र दास के घर में भी चोरी हुई है. पीड़ित महेंद्र दास ने बताया कि चोरों ने पीछे का दरवाजा तोड़ कर लगभग 50 हजार रुपये के जेवर, कपड़े आदि की चोरी कर ली है. मौके पर जुटे लाेगों ने घटना की सूचना महुआ थाना की पुलिस को दी. सूचना मिलने पर शनिवार की सुबह मौके पर पहुंची पुलिस ने गृहस्वामी से पूछताछ के बाद मामले की जांच में जुटी है. इस मामले में पीड़ित संतोष कुमार ने पुलिस को आवेदन देकर अज्ञात चाेरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. वहीं घटना को लेकर ग्रामीणों ने गांव में भी पुलिस गश्ती बढ़ाने की मांग पुलिस प्रशासन से की है. इस संबंध में थानाध्यक्ष सुभाष प्रसाद ने बताया कि हरपुर गंगा राम गांव में दो घरों में चोरी की घटना की जानकारी मिली है. पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच कर रही है. मामले में पीड़ित ने आवेदन दिया है. आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें