Hajipur News : टहलने के लिए निकले बच्चे की वाहन की टक्कर से मौत, दादी व बहन जख्मी
Hajipur News : महुआ थाना क्षेत्र के कन्हौली विशनपरसी पंचायत में मंगलवार की सुबह सड़क हादसे में एक डेढ़ वर्षीय बच्चे की मौत हो गयी. वहीं, इस घटना में उसकी दादी व बहन गंभीर रूप से जख्मी हो गयीं. घायलों को इलाज के लिए नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है.
Hajipur News : महुआ थाना क्षेत्र के कन्हौली विशनपरसी पंचायत में मंगलवार की सुबह सड़क हादसे में एक डेढ़ वर्षीय बच्चे की मौत हो गयी. वहीं, इस घटना में उसकी दादी व बहन गंभीर रूप से जख्मी हो गयीं. घायलों को इलाज के लिए नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है. मृतक डेढ़ वर्षीय प्रिंस कुमार कन्हौली बाजार निवासी दीपक कुमार का पुत्र था. इस घटना से आक्रोशित लोगों ने घटनास्थल के समीप महुआ-हाजीपुर मार्ग को जाम कर दिया. सड़क जाम की सूचना पर पहुंची पुलिस ने करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आक्रोशित लोगों को समझा कर शांत कराया. हंगामा शांत होने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
Hajipur News : सड़क जाम की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष सुभाष प्रसाद पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गये
जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह कन्हौली बाजार निवासी दीपक कुमार की मां अपनी पोती और पाेता के साथ टहलने के लिए निकली थी. इसी दौरान महुआ-हाजीपुर मार्ग पर किसी तेज रफ्तार वाहन ने तीनों को टक्कर मार दी. हादसे के बाद वहां लोगों की भीड़ जुट गयी. इसकी सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंच गये. घायलों को महुआ मुकुंदपुर स्थित एक नर्सिंग होम में ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान प्रिंस कुमार की मौत हो गयी. बच्चे की मौत की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया.
घटना से आक्रोशित लोगों ने शव के साथ कन्हौली बाजार में महुआ-हाजीपुर मार्ग को जाम कर दिया. सड़क जाम की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष सुभाष प्रसाद पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गये. करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझा कर शांत कराया. हंगामा शांत हाेने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
Also Read : Hajipur Accident: किसी ने पति खोया, किसी ने घर का चिराग, परिजनों ने बयां किया हादसे का दर्द