12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सितंबर में पुलिस ने 11364 लीटर शराब की जब्त, 317 धंधेबाज भेजे गये जेल

जिले के विभिन्न थानाें की पुलिस लगातार शराब धंधेबाजों के विरुद्ध अभियान चला रही है. अभियान के तहत देसी शराब बनाने एवं बेचने के साथ ही विदेशी शराब का धंधा करने वालों के खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है

हाजीपुर. जिले में शराब धंधेबाजों के विरुद्ध पुलिस लगातार अभियान चला रही है. अभियान के तहत देसी एवं विदेशी शराब के खरीद-बिक्री, भंडारण, परिवहन एवं निर्माण के विरुद्ध पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बीते सितंबर माह में कुल 11364.07 लीटर देसी एवं विदेशी शराब जब्त की है. जिसमें 7371.57 लीटर विदेशी तथा 3992.5 लीटर देसी शराब जब्त की गयी है. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए व्यापक स्तर पर शराब धंधेबाजों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वहीं अन्य धंधेबाजों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. यह जानकारी एसपी हरकिशोर राय ने दी है. जिले के विभिन्न थानाें की पुलिस लगातार शराब धंधेबाजों के विरुद्ध अभियान चला रही है. अभियान के तहत देसी शराब बनाने एवं बेचने के साथ ही विदेशी शराब का धंधा करने वालों के खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. इसके तहत पुलिस खासकर दियारा क्षेत्रों में लगातार शराब की भट्ठियां ध्वस्त कर रही है. वहीं, ग्रामीण क्षेत्र में भी पुलिस अभियान चला कर शराब धंधेबाजों पर नकेल कस रही है. बताया गया कि सितंबर माह में पुलिस ने 54 हजार 190 लीटर अर्ध निर्मित कच्चा जावा को मौके पर ही विनष्ट कर दिया है. इस दौरान कुल 317 भट्ठियों को नष्ट किया गया है. शराब परिवहन करते 38 वाहनों को भी जब्त किया गया है. एसपी ने बताया कि शराब सेवन करने के मामले में कुल 175 लोगों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया जहां से अधिकांश लोगों को जुर्माना वसूल कर छोड़ा गया है. वहीं, कुछ लोगों को जेल भी भेजा गया है. शराब बिक्री करने के मामले में पुलिस ने 142 लोगों को विरुद्ध कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है. शराब के मामले में कुल 317 लोगों की गिरफ्तारी हुई है. बताया गया कि जिले में शराब बंदी को पूरी तरह सफल बनाने के प्रयास में जिले की पुलिस जुटी है. आगे भी यह अभियान लगातार जारी रहेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें