चाचा के दाह संस्कार में गया 12 वर्षीय बच्चा गंडक नदी में डूबा
लालगंज थाना क्षेत्र के बसंता जहानाबाद घाट पर अपने चाचा के दाह संस्कार में गये 12 वर्षीय बच्चा गंडक नदी में डूब गया. बच्चे के गंडक नदी में डूबने की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. ग्रामीणों ने इसकी सूचना सीओ और पुलिस को दी. स्थानीय गोताखोरों के साथ एसडीआरएफ की टीम को बच्चे की तलाश में लगाया गया. लेकिन गुरुवार की देर शाम तक बच्चे का कुछ पता नहीं चल पाया था.
लालगंज नगर. लालगंज थाना क्षेत्र के बसंता जहानाबाद घाट पर अपने चाचा के दाह संस्कार में गये 12 वर्षीय बच्चा गंडक नदी में डूब गया. बच्चे के गंडक नदी में डूबने की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. ग्रामीणों ने इसकी सूचना सीओ और पुलिस को दी. स्थानीय गोताखोरों के साथ एसडीआरएफ की टीम को बच्चे की तलाश में लगाया गया. लेकिन गुरुवार की देर शाम तक बच्चे का कुछ पता नहीं चल पाया था.
जानकारी के अनुसार वैशाली थाना क्षेत्र के मदरना निवासी गरीब नाथ साह का 12 वर्षीय पुत्र आर्यन कुमार गुरुवार की दोपहर अपने चाचा कमलदेव साह के दाह संस्कार में आया था. दाह संस्कार के बाद स्नान करने के दौरान आर्यन कुमार, हनी कुमार और शिवम कुमार समेत कुल पांच लोग नदी में स्नान के दौरान डूबने लगे. यह देख नदी किनारे मौजूद लोगों ने चार लोगों को तो बचा लिया, लेकिन आर्यन नदी के गहरे पानी में डूब गया. इसकी सूचना पर वहां काफी संख्या में लोग जुट गये. स्थानीय गोताखोर व मछुआराें की मदद से नदी में डूबे बच्चे की खोजबीन शुरू की गयी. लोगो ने घटना की सूचना लालगंज सीओ और लालगंज थाना की पुलिस को दी गयी. एसडीआरएफ की टीम को मौके पर बुलाया गया. एसडीआरएफ की टीम ने देर शाम तक नदी में सर्च अभियान चलाया, लेकिन आर्यन का कुछ पता नहीं चल सका. इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. इस संबंध में जानकारी देते हुए सीओ स्मृति सहनी ने बताया कि एसडीआरएफ की टीम ने नदी में डूबे बच्चे की तलाश में सर्च अभियान चलाया था. देर शाम तक उसका कुछ पता नहीं चल सका था. शुक्रवार की सुबह एसडीआरएफ की टीम दुबारा खोजबीन करेगी.