लालगंज नगर. करताहां थाना क्षेत्र की घटारो मध्य पंचायत के वार्ड ग्यारह के घटारो गांव में बुधवार रात चोरों ने एक बंद घर के दरवाजे का ताला काटकर नकद, करीब 15 लाख रुपये के आभूषण व कीमती सामान की चोरी कर ली. गुरुवार की सुबह घर के गेट का ताला कटा देखकर गृहस्वामी को फोन पर घटना की सूचना दी. इसकी सूचना मिलते ही गृहस्वामी पत्नी समेत पटना से अपने घर पहुंचे और घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने काफी देर तक घटना की जांच की. गृहस्वामी रंजीत कुमार सिंह ने बताया कि वे 14 जनवरी को पत्नी का इलाज कराने के लिए पटना गये थे. उनकी बेटी भी उनके साथ ही थी. यहां घर की देखभाल की जिम्मेदारी गांव के ही एक व्यक्ति को दी थी. पुलिस ने उसे पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. बताया जाता है कि चोरों ने घर के तीन अलग-अलग कमराें का ताला काट कर अंदर रखी पेटी, बक्शे, आलमीरा, गोदरेज में रखे कीमती गहने, कपड़े, बर्तन, गैस सिलेंडर, टीवी, तीन अटैची और अन्य अटैची में रखे लगभग 15 हजार रुपये नकद समेत अन्य सामान की चोरी कर ली. गृहस्वामी ने बताया कि हाल ही में पत्नी ने हीरा जड़ित कान के टॉप्स और तकरीबन ढाई से तीन लाख रुपये के सोने का चेन बनवाया था. गृहस्वामी ने चोरी गये सामान की कीमत करीब 15 से 16 लाख रुपये बताया है. चोरी की घटना की सूचना पर स्थानीय पैक्स अध्यक्ष ललन सिंह, मुखिया प्रतिनिधी शंभू कुमार सिंह, सरपंच अश्विनी कुमार आदि लोग भी मौके पर पहुंच गये. इस संबंध में करताहां थानाध्यक्ष अनुरंजन कुमार सिंह ने बताया कि घटनास्थल पर जांच की गयी है. आसपास के सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है. वहीं घर की रखवाली करने वाले के मोबाइल की भी जांच की जा रही है. जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है