hajipur news. शराब पीने और बेचने के आरोप में बीस दिनों में डेढ़ सौ आरोपित गिरफ्तार
नशाबंदी को सख्ती से लागू कराने के लिए उत्पाद विभाग एवं पुलिस शराब धंधेबाजों के विरुद्ध अभियान चला रही है, लगभग 120 लीटर देसी और 100 लीटर विदेशी शराब बरामद
हाजीपुर
. नशाबंदी को सख्ती से लागू कराने के लिए उत्पाद विभाग एवं पुलिस शराब धंधेबाजों के विरुद्ध अभियान चला रही है. एसपी हर किशोर राय के निर्देश पर जिले के सभी थाना क्षेत्रों में विशेष अभियान चलाया जा रहा है. वहीं उत्पाद विभाग की टीम द्वारा चलाये जा रहे विशेष अभियान के दौरान पिछले 20 दिनों में जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से शराब पीने और बेचने के आरोप में 150 आरोपितों को गिरफ्तार किया गया. वहीं लगभग 120 लीटर देसी और 100 लीटर विदेशी शराब बरामद किया. साथ ही दियारा क्षेत्रों में चल रही देसी शराब की दर्जनों शराब की भट्ठियों को ध्वस्त किया गया. उत्पाद अवर निरीक्षक भानू प्रसाद ने बताया कि दीपावली को लेकर जिले में शराब की बड़ी खेप आने की संभावना रहती है. जिसको लेकर उत्पाद विभाग द्वारा जिले के सभी थाना क्षेत्रों में विशेष अभियान चलाया जा रहा है. साथ ही शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक उत्पाद विभाग की टीम द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान उत्पाद विभाग की टीम द्वारा पिछले 20 दिनों में हाजीपुर, महुआ, बिदुपुर, जंदाहा सहित अन्य जगहों से शराब पीने और बेचने के आरोप में 150 आरोपितों को गिरफ्तार किया गया. साथ ही 120 लीटर देसी और 100 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है