Loading election data...

ट्रिपल मर्डर केस का 15वां आरोपित गिरफ्तार, जेल

रुस्तमपुर थाना क्षेत्र के सुकुमारपुर गांव में लगभग पांच वर्ष पूर्व हुए ट्रिपल मर्डर मामले में पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इस मामले में पूर्व में कुल 14 आरोपितों की गिरफ्तारी हो चुकी है. अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 15, 2024 11:32 PM

हाजीपुर. रुस्तमपुर थाना क्षेत्र के सुकुमारपुर गांव में लगभग पांच वर्ष पूर्व हुए ट्रिपल मर्डर मामले में पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इस मामले में पूर्व में कुल 14 आरोपितों की गिरफ्तारी हो चुकी है. अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. गिरफ्तार आरोपित का पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है. यह जानकारी एसपी हर किशोर राय ने प्रेस बयान जारी कर मीडिया को दी. बताया गया कि बीते नौ सितंबर 2019 को रुस्तमपुर थाना क्षेत्र के सुकुमारपुर दियारा गांव में किसी विवाद को लेकर पंचायत हुई थी. पंचायत के बाद विवाद को लेकर बदमाशों ने फायरिंग की थी. जिसमें गांव के ही तीन लोग चनारीक राय, पुतुल राय व नाजीर राय की मौत हो गयी थी. इस मामले में मृतक चनारीक राय की पत्नी भूल्ली देवी ने 21 लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी थी. प्राथमिकी दर्ज हाेने के बाद आरोपित फरार चल रहे थे. जिसमें से पुलिस ने 14 आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी थी. बताया गया कि मंगलवार को पुलिस ने छापेमारी कर मामले में काफी समय से फरार चल रहे आरोपित धुरखेली राय के पुत्र संजीव राय को गिरफ्तार जेल भेज दिया. बताया गया कि संजीव राय के विरुद्ध रुस्तमपुर थाना में लूट, हत्या, आर्म्स एक्ट एवं मद्य निषेध अधिनियम के तहत छह कांड दर्ज होने की जानकारी मिली है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version