हाजीपुर/बिदुपुर
. पुलिस मुख्यालय पटना के निर्देश पर एसपी हरकिशोर राय के नेतृत्व में विभिन्न थाना क्षेत्रों में विशेष समकालीन सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. अभियान के दौरान आम लोगों की सुरक्षा व कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए एसपी ने देर रात कई थाना क्षेत्र का भ्रमण कर स्थिति का जायजा लिया. इस दौरान विभिन्न मामलों में 16 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दो कट्टा तथा चार जिंदा कारतूस भी बरामद किया है. मंगलवार की देर रात 9 बजे से 11 बजे के बीच एसपी के नेतृत्व में चलाए गए विशेष समकालीन अभियान के दौरान बिदुपुर थाना की पुलिस ने थाना क्षेत्र के शीतलपुर के पास से एक बदमाश को कट्टा व दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नीरज कुमार कंचनपुर गांव के रुदल महतो का पुत्र बताया गया है. थानाध्यक्ष अरुण कुमार ने बताया कि पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर पूरे राज्य में मंगलवार को सघन वाहन चेकिंग की गयी. लालगंज थाना की पुलिस ने समकालीन अभियान के दाैरान देसी कट्टा एवं दो जिंदा कारतूस के साथ एक बदमाश को गिरफ्तार किया. बताया गया कि नगर थाना की पुलिस ने अभियान के तहत वाहन चेकिंग के दौरान यातायात नियमों का पालन नहीं करने वाले वाहन चालकों का चालान काटकर 25 हजार रुपये जुर्माना वसूल की है. वहीं, एक बोतल शराब के साथ चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. काजीपुर थाना की पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान 6 हजार रुपये जुर्माना वसूल की. जुड़ावनपुर थाना की पुलिस दहेज हत्या मामले में आरोपित को गिरफ्तार किया. सहदेई थाना की पुलिस ने एक बोतल विदेशी शराब के साथ कार सवार दो लोगों को गिरफ्तार किया. चांदपुरा थाना की पुलिस ने 15 लीटर देसी शराब के साथ दो धंधेबाज को गिरफ्तार किया. तिसीऔता थाना की पुलिस ने शराब के नशे में दो लोगों को गिरफ्तार किया वहीं राजापाकर थाना की पुलिस ने गैर जमानतीय तीन वारंटी को गिरफ्तार किया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है