12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वैशाली लोकसभा के वैशाली विधानसभा में मतदान सामग्री वितरण के लिए बनाए गये 19 टेबल

वैशाली लोकसभा क्षेत्र में 25 मई को होने वाले चुनाव को लेकर सभी प्रकार की तैयारियां की जा रही है. लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले जिले के एक मात्र विधानसभा वैशाली में पोलिंग पार्टी डिस्पैच, मतदान सामग्री और इवीएम वितरण की तैयारियों जोर शोर से चल रही है.

हाजीपुर. वैशाली लोकसभा क्षेत्र में 25 मई को होने वाले चुनाव को लेकर सभी प्रकार की तैयारियां की जा रही है. लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले जिले के एक मात्र विधानसभा वैशाली में पोलिंग पार्टी डिस्पैच, मतदान सामग्री और इवीएम वितरण की तैयारियों जोर शोर से चल रही है. वैशाली विधानसभा क्षेत्र का डिस्पैच सेंटर प्रखंड मुख्यालय पर बनाया गया है. यहीं से पोलिंग पार्टी डिस्पैच और मतदान सामग्री का वितरण तथा 24 मई को मतदान कर्मियों को इवीएम और वीवीपैट देकर सुरक्षा कर्मियों के साथ मतदान केंद्र पर रवाना किया जायेगा. सामग्री वितरण और पोलिंग पार्टी डिस्पैच के लिए सुविधा के लिए 19 टेबल बनाए गये है. प्रत्येक टेबल पर एक सहायक नोडल पदाधिकारी और तीन-तीन कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. इसके अलावा हेल्प डेस्क बनाया गया है, जहां पदाधिकारी सहित 11 कर्मी की प्रतिनियुक्ति की गयी है.

मालूम हो कि वैशाली लोकसभा के अधीन आने वाले वैशाली विधानसभा में 25 मई को 347 मतदान केंद्रों पर वोट डाली जायेगी. जिसके लिए तैयारियों का सिलसिला लगातार जारी है. क्षेत्र को 44 सेक्टर में बांटकर 44 सेक्टर पदाधिकारी, 44 पुलिस पदाधिकारी के साथ 44 मास्टर ट्रेनर को प्रतिनियुक्त किया गया है. वहीं सामग्री वितरण के लिए नोडल पदाधिकारी के अलावे 19 टेबल पर 19 सहायक नोडल के साथ तीन-तीन कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. शांतिपूर्ण माहौल में निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए 11 जोनल मजिस्ट्रेट और 11 पुलिस पदाधिकारी तथा 4 सुपर जोनल मजिस्ट्रेट और 4 पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है. वहीं सामग्री वितरण स्थल पर मतदान के साथ वाहन संबद्धता के लिए तीन पदाधिकारियों के साथ 6 कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. बताया गया कि बिना सुरक्षा कर्मी को किसी भी मतदान दल को सामग्री नहीं दिया जायेगा. वहीं सामग्री लेने के बाद मतदान दल को रास्ते में कहीं नहीं रुकने, सीधे मतदान केंद्र पहुंचने का निर्देश दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें