14.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चालू वित्तीय वर्ष में परिवहन विभाग ने वसूला 2.26 करोड़ का जुर्माना

जिले में ओवरलोडिंग रोकने, बिन कागजात के वाहन चालकों, सीट बेल्ट नहीं लगाकर गाड़ी चालने वालों, बिना हेलमेट के बाइक चालकों पर नकेल कसने के लिए परिवहन विभाग लगातार मुहिम चलाकर वाहनों की जांच कर रही है.

हाजीपुर.

जिले में ओवरलोडिंग रोकने, बिन कागजात के वाहन चालकों, सीट बेल्ट नहीं लगाकर गाड़ी चालने वालों, बिना हेलमेट के बाइक चालकों पर नकेल कसने के लिए परिवहन विभाग लगातार मुहिम चलाकर वाहनों की जांच कर रही है. जांच के दौरान नियमों को ताक पर रखकर गाड़ी चलाने वालों की चालान काटी जा रही है. विभाग चालू वित्तीय वर्ष में विभिन्न मदों से अब तक करीब दो करोड़ 26 लाख 29 हजार एक रुपये की राजस्व की वसूली कर चुका है. वहीं ओवरलोडिंग के खिलाफ विभाग का लगातार जांच अभियान जारी है.

मालूम हो कि विभाग ओवरलोडिंग, बिन कागजात के वाहन चालकों, नियमों को ताक पर रखकर वाहन चलाने वालों पर नकेल कसने के लगातार जांच अभियान चला रही है. शहर के मुख्य मार्गों के अलावे जिले के विभिन्न चयनित स्थल सराय टॉल प्लाजा, जढुआ, पासवान चौक, महुआ रोड, जंदाहा रोड, गंडक पुल के समीप आदि जगहों पर गाड़ियों की जांच की जा रही है. त्योहारी सीजन को देखते हुए जांच की गति को और तेज कर दी गयी है. हर आने जाने वाले वाहनों पर कड़ी नजर रखी जा रही है. जांच के दौरान गाड़ियों की लोडिंग, फिटनेस, इंशुरेंस, पॉलुशन, बाइक सवार की हेलमेट आदि की जांच की जाती है. कागजात में त्रुटि पाये जाने और बिना सीट बेल्ट के वाहन चालकों का चालान काटा जा रहा है. डीटीओ धीरेंद्र कुमार ने बताया कि राज्य कार्यालय से जिला परिवहन कार्यालय को चालू वित्तीय वर्ष में मिले 161 करोड़ के लक्ष्य के विरुद्ध विभिन्न श्रोतों से अब तक करीब दो करोड़ 26 लाख 29 हजार एक रुपये की वसूली की गयी है. उन्होंने कहा कि विभाग की ओर से लगातार जांच अभियान जारी है.जांच अभियान से चालकों में हड़कंप : विभाग की ओर से लगातार जारी अभियान से बिन कागजात वाहन चालकों, ओवरलोड ट्रक और सड़क किनारे यत्र-तत्र गाड़ी खड़ी करने वाले चालकों में हड़कंप मचा हुआ है. जांच अभियान की जानकारी मिलते ही बिन कागजात वाहन चालक दूसरे रास्ते की ओर कूच करते नजर आए. वहीं बिना कागजात के पकड़े गये वाहनों का चालान काटा गया.

विभागवार वसूली गयी राशिविभाग वसूली गयी राशिडीटीओ 6203700एडीटीओ 806000

एमवीआइ 7912800इएसआइ 7706501

कुल 22629001

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें