Loading election data...

hajipur news. वाहन जांच के दौरान विभिन्न थानाें की पुलिस ने काटा 2.71 लाख का चालान

अपराध नियंत्रण एवं विधि व्यवस्था संधारण को लेकर बिहार पुलिस मुख्यालय पटना के निर्देश पर एसपी हरकिशोर राय के नेतृत्व में विशेष समकालीन अभियान चलाया गया

By Prabhat Khabar News Desk | November 24, 2024 10:19 PM

हाजीपुर.

अपराध नियंत्रण एवं विधि व्यवस्था संधारण को लेकर बिहार पुलिस मुख्यालय पटना के निर्देश पर एसपी हरकिशोर राय के नेतृत्व में विशेष समकालीन अभियान चलाया गया. अभियान के तहत जिले के सभी थाना की पुलिस ने थाना क्षेत्र में शनिवार की देर रात सात बजे से 11 बजे के बीच सघन वाहन चेकिंग किया. इस दौरान एसपी लगातार विभिन्न थाना क्षेत्रों का दौरा कर स्थिति का जायजा लेते रहे. इस दौरान कई स्थानों पर एसपी ने स्वयं खड़े होकर वाहन चेकिंग कराया. वाहन चेकिंग के दौरान विभिन्न थानों की पुलिस ने कुल 2.71 लाख रुपये का चालान काटकर जुर्माना वसूल किया. इस संबंध में एसपी ने बताया कि पुलिस मुख्यालय पटना से जारी निर्देश पर जिले में आम लोगों की सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए विशेष समकालीन अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के तहत नगर थाना की पुलिस ने 360 एमएल विदेशी शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. बिदुपुर थाना की पुलिस ने दस लीटर देसी शराब के साथ एक बाइक सवार धंधेबाज को गिरफ्तार किया. महुआ थाना की पुलिस 4 लीटर देसी शराब के साथ एक धंधेबाज तथा गोरौल थाना की पुलिस ने 691.2 लीटर विदेशी शराब के साथ एक कार सवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस ने मौके से कार को भी जब्त कर लिया है.

वसूला गया जुर्माना

थानावार जुर्माने की राशि

थाना का नाम फाइन

नगर थाना 12500 रुपये

सदर थाना 12500 रुपये

काजीपुर थाना 6000 रुपयेबिदुपुर थाना 6000 रुपये

गंगाब्रिज थाना 15500 रुपयेराघोपुर थाना 4000 रुपये

जुड़ावनपुर थाना 2000 रुपयेरुस्तमपुर थाना 7000 रुपये

लालगंज थाना 29500 रुपयेवैशाली थाना 6000 रुपये

बेलसर थाना 1000 रुपयेभगवानपुर थाना 47000 रुपये

सराय थाना 4000 रुपयेगोरौल थाना 27000 रुपये

कटहरा थाना 5000 रुपयेराजापाकर थाना 7000 रुपये

बरांटी थाना 2000 रुपयेमहिसौर थाना 20000 रुपये

तिसिऔता थाना 7500 रुपयेपातेपुर थाना 12000 रुपये

बलिगांव थाना 7000 रुपयेमहनार थाना 20000 रुपये

देसरी थाना 11500 रुपये

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version