बिना टिकट यात्रा करते पकड़े गये 2360 यात्रियों से 12.58 लाख रुपये जुर्माना की वसूली

बिना टिकट या उचित प्राधिकार के यात्रा करने वालों के विरुद्ध पूर्व मध्य रेल क्षेत्र में लगातार मेगा टिकट जांच अभियान चलाया जा रहा है

By Prabhat Khabar News Desk | September 1, 2024 10:20 PM

हाजीपुर. बिना टिकट या उचित प्राधिकार के यात्रा करने वालों के विरुद्ध पूर्व मध्य रेल क्षेत्र में लगातार मेगा टिकट जांच अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में बीते शनिवार को सोनपुर रेल मंडल क्षेत्र में मेगा टिकट जांच अभियान चलाया गया. सुबह छह बजे से रात्रि आठ बजे तक चलाये गये मेगा टिकट जांच अभियान के दौरान 2360 लोगों को बिना टिकट या उचित प्राधिकार के यात्रा करते पकड़ा गया. इन सभी जुर्माना के रूप में 12 लाख 58 हजार 585 रुपये की वसूली की गयी. बिना टिकट यात्रा एवं बिना उचित प्राधिकार के यात्रा करने वाले यात्रियों के विरुद्ध बीते शनिवार को चलाये गये मेगा टिकट जांच अभियान के दौरान सीनियर डीसीएम रौशन कुमार की मॉनीटरिंग में टिकट चेकिंग स्टाफ की अलग-अलग टीम बनाकर मंडल के विभिन्न रेल खंडों पर सुबह छह बजे से रात्रि आठ बजे तक मेगा टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान सोनपुर रेल मंडल से होकर गुजरने वाली सभी ट्रेनों में टिकट जांच की गयी. इसके अलावा सोनपुर, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, बेगूसराय, बरौनी, खगड़िया, मानसी, नवगछिया आदि रेलवे स्टेशनों से गुजरने वाली सभी यात्री रेलगाड़ियों के एसी कोच, दिव्यांग , महिला कोच, पैंट्री कार तथा अवैध वेंडरों की भी जांच की गयी. टिकट जांच अभियान के दौरान यात्रियों को एटीवीएम एवं यूटीएस मोबाइल एप से भी टिकट की खरीदारी करने तथा हमेशा टिकट लेकर या उचित प्राधिकार के साथ ही यात्रा करने के लिए जागरूक किया गया. इस दौरान बताया गया कि बिना टिकट या उचित प्राधिकार के यात्रा करने वाले यात्रियों की वजह से टिकट लेकर यात्रा करने वाले यात्रियों को होने वाली परेशानी तथा रेलवे के राजस्व के नुकसान को कम करने के लिए रेल प्रशासन आगे भी टिकट जांच अभियान चलाती रहेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version