12.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पातेपुर में चंवर से लग्जरी कार पर लोड 254 लीटर विदेशी शराब जब्त

पातेपुर थाने की पुलिस ने बरडीहा चंवर से एक लग्जरी कार पर लोड 25 कार्टन विदेशी शराब जब्त की है.

पातेपुर थाने की पुलिस ने बरडीहा चंवर से एक लग्जरी कार पर लोड 25 कार्टन विदेशी शराब जब्त की है. हालांकि पुलिस के मौके पर पहुंचते ही धंधेबाज भागने में सफल हो गये. इस मामले में पुलिस शराब धंधेबाज एवं कार मालिक की पहचान कर प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई में जुटी है. इस संबंध में थानाध्यक्ष शिवेंद्र नारायण सिंह ने बताया कि मंगलवार की शाम पुलिस को सूचना मिली थी कि बरडीहा चंवर के रास्ते एक लग्जरी कार पर शराब की खेप पहुंचने वाली है. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गये. पुलिस की गाड़ी आते देख धंधेबाज कार को सड़क पर छोड़ कर भागने लगे. मौके पर मौजूद पुलिस ने खदेड़ कर धंधेबाजों को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन अंधेरे का लाभ उठाकर सभी धंधेबाज भागने में सफल हो गये. पुलिस ने तलाशी ली, तो कार से 25 कार्टन में 254 लीटर विदेशी शराब बरामद की गयी. पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है. बताया गया कि कार पूरी तरह सेंसर से लैस था. काफी प्रयास के बाद पुलिस ने किसी तरह कार के दरवाजे को खुलवाया. पुलिस इस मामले में कार के मालिक, चालक एवं धंधेबाज की पहचान कर प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई में जुटी है.

इधर, राघोपुर पुलिस ने मलिकपुर में छापेमारी कर 50 लीटर देसी शराब के साथ एक बाइक सवार धंधेबाज को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार धंधेबाज जुड़ावनपुर थाना क्षेत्र के वीरपुर निवासी सरजू कुमार बताया गया है. थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि एसआइ अविनाश कुमार के साथ मलिकपुर पंचायत से बाइक पर दूध के दो गैलन में ले जा रहे 50 लीटर देसी शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया गया है. उसे जेल भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें