19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देह व्यापार में शामिल होटल मैनेजर समेत 26 महिला-पुरुष गिरफ्तार

हाजीपुर शहर के स्टेशन चौक के पास संचालित कई होटलों में पुलिस ने छापेमारी कर आपत्तिजनक स्थिति में 26 महिला एवं पुरुषों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस ने एक होटल के मैनेजर को भी गिरफ्तार किया है.

हाजीपुर शहर के स्टेशन चौक के पास संचालित कई होटलों में पुलिस ने छापेमारी कर आपत्तिजनक स्थिति में 26 महिला एवं पुरुषों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस ने एक होटल के मैनेजर को भी गिरफ्तार किया है. इस धंधे में शामिल अन्य होटल संचालकों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. यह जानकारी एसपी हर किशोर राय ने बुधवार को प्रेस बयान जारी कर दी. एसपी ने बताया कि मंगलवार की देर रात पुलिस को सूचना मिली थी कि नगर थाना क्षेत्र के स्टेशन के पास कुछ होटलों में उसके मालिक, मैनेजर एवं कर्मियों द्वारा होटल व्यवसाय की आड़ में बाहर से महिलाओं एवं लड़कियों को लाकर देह व्यापार कराया जा रहा है. सूचना मिलने पर सदर एसडीपीओ ओमप्रकाश के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया. टीम में प्रशिक्षु पुलिस अधीक्षक, नगर थाना की पुलिस तथा क्यूआरटी टीम भी शामिल थी. एसपी ने बताया कि पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए रेलवे स्टेशन के पास एक साथ एसके होटल, होटल ड्रीम, अरुण होटल तथा होटल ब्लू हैवेन में छापेमारी की गयी. छापेमारी के दौरान पुलिस ने कुल 11 पुरुषों एवं 15 महिलाओं को आपत्तिजनक स्थिति में गिरफ्तार कर लिया. हालांकि पुलिस की रेड पड़ते ही कई होटल संचालक एवं धंधे से जुड़े लोग इधर-उधर भागने में सफल हो गए. पुलिस ने मौके से कई आपत्तिजनक सामान भी बरामद किया है. इस दौरान पुलिस ने होटल ड्रीम के मैनेजर को भी गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में नगर थाना की पुलिस ने होटल संचालकों एवं गिरफ्तार सभी महिला-पुरुषों के विरुद्ध देह व्यापार एवं वेश्यावृत्ति को बढ़ावा देने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें