Loading election data...

Hajipur News: वैशाली में अध्यक्ष पद के लिए 27 उम्मीदवारों ने दाखिल किया पर्चा

Hajipur News: पैक्स चुनाव का नामांकन शुरू होते ही जिले में पैक्स चुनाव की सरगर्मी तेज हो गयी है. वैशाली, लालगंज व हाजीपुर प्रखंड में पैक्स चुनाव काे लेकर नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. वैशाली और लालगंज में नामांकन की प्रक्रिया के दूसरे वैशाली प्रखंड की विभिन्न पैक्स के अध्यक्ष पद के लिए 27 उम्मीदवारों ने पर्चा दाखिल किया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 12, 2024 10:40 PM
an image

वैशाली.

पैक्स चुनाव का नामांकन शुरू होते ही जिले में पैक्स चुनाव की सरगर्मी तेज हो गयी है. वैशाली, लालगंज व हाजीपुर प्रखंड में पैक्स चुनाव काे लेकर नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. वैशाली और लालगंज में नामांकन की प्रक्रिया के दूसरे वैशाली प्रखंड की विभिन्न पैक्स के अध्यक्ष पद के लिए 27 उम्मीदवारों ने पर्चा दाखिल किया. नामांकन प्रक्रिया के दूसरे दिन सलेमपुर पंचायत से पैक्स अध्यक्ष पद के लिए अवधेश कुमार पप्पू, मझौली से नीलोत्पल कुमार, नीरज कुमार सोनू अबुल्हसनपुर से, अखिलेश कुमार कन्हैया अमृतपुर से, संजीव कुमार एवं राजेश रंजन वैशाली सहित कई लोगो ने अध्यक्ष पद के लिए अपना-अपना नामांकन पत्र भरा. वहीं कार्यकारिणी के लिए सामान्य वर्ग से 23, पिछड़ा वर्ग से छह, अत्यंत पिछड़ा वर्ग से पांच, एससी-एसटी वर्ग से छह उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया.

लालगंज नगर. लालगंज प्रखंड परिसर में नामांकन के दूसरे दिन घटारो मध्य पंचायत से अध्यक्ष पद के लिए राहुल कुमार और अमन कश्यप ने नामांकन पत्र दाखिल किया. लक्ष्मी नारायणपुर पंचायत से अजय सहनी, एतवारपुर सिसौला पंचायत से अध्यक्ष पद के लिए माधव सिंह, सिरसा विरन पंचायत से चितरंजन सिंह, पूरनटांड पंचायत से ऋतिक कुमार रौशन, अनवरपुर से लक्ष्मी देवी, भटौली भगवान से दिनेश साह, शीतल भकुरहर से रागनी देवी, सररिया पंचायत से रंजू कुमारी, अरुण कुमार सिंह, विजय किशोर राय, राज कुमार राय और कुंदन कुमार ने नामांकन पर्चा दाखिल किया. वहीं पुरैनिया पंचायत से मो जहांगीर, पौरा मदन सिंह पंचायत से माला देवी ने नामांकन पत्र दाखिल किया. वहीं सदस्य पद के लिए कुल 21 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. इनमें सामान्य वर्ग के 21, पिछड़ा वर्ग से चार, अतिपिछड़ा वर्ग से नौ और अनुसूचित जाति वर्ग से आठ उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया.

महम्मदपुर पंचायत में पैक्स चुनाव पर लगी रोक : वैशाली. बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार ने अपरिहार्य कारणों से वैशाली प्रखंड की महम्मदपुर पंचायत की नामांकन प्रक्रिया पर रोक लगा दी है. इसकी वजह से 16 पंचायत वाले वैशाली प्रखंड की 14 पंचायतों में अभी पैक्स का चुनाव होगा. चकल्हदाद पंचायत में पहले ही चुनाव प्रक्रिया पर रोक लगा दी गयी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version