22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

hajipur news. ट्रक पर लदी 1416 लीटर विदेशी शराब के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

जंदाहा थाना की पुलिस ने पीड़ापुर मध्य विद्यालय के पास की कार्रवाई, पकड़े गये तीनों शराब तस्करों के विरुद्ध शराब की तस्करी से संबंधित कई मामले विभिन्न थाना में दर्ज हैं

हाजीपुर. जिले में शराब धंधेबाजों के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के दौरान जंदाहा थाना की पुलिस ने बीते रविवार को भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है. साथ ही एक ट्रक को भी जब्त किया है. पकड़े गये तीनों शराब तस्करों के विरुद्ध शराब की तस्करी से संबंधित कई मामले विभिन्न थाना में दर्ज है. यह जानकारी सोमवार को एसपी ने प्रेस बयान जारी कर मीडिया को दी. बताया गया कि बीते रविवार को जंदाहा थाना की पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि जंदाहा थाना के पीड़ापुर मध्य विद्यालय के पास बांसवाड़ी के समीप कुछ शराब तस्कर एक ट्रक से भारी मात्र में शराब की तस्करी कर रहे हैं. इसकी सूचना मिलते ही जंदाहा थाना की पुलिस ने वहां पहुंच गयी. पुलिस के पहुंचते ही वहां मौजूद शराब धंधेबाज भागने लगे. इस दौरान पुलिस ने तीन शराब तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही मौके से ट्रक पर लोड 1416 लीटर विदेशी शराब भी जब्त कर ली. पूछताछ के दौरान शराब तस्करों की पहचान महनार थाना के नारायणपुर डेढ़पुरा निवासी तिवारी राय के पुत्र रजनीश कुमार उर्फ भुल्ला, महनार थाना के लावापुर निवासी रामलाल राय के पुत्र मुलायम कुमार तथा महिसौर थाना के मुर्तुजापुर निवासी गेना राय के पुूत्र मिठू राय के रूप में की गयी. इन तीनों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस ने इन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. वहीं, इस मामले में शामिल अन्य धंधेबाजों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

तीनों तस्करों में पर दर्ज हैं कई मामले

जंदाहा थाना के पीड़ापुर से भारी मात्रा में पकड़े गये तीनों शराब तस्करों के विरुद्ध शराब तस्करी से संबंधित कई मामले विभिन्न थाना में दर्ज हैं. पुलिस के अनुसार रजनीश कुमार उर्फ भुल्ला के विरुद्ध महनार थाना में तीन व जंदाहा थाना में बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम से संबंधित एक मामला दर्ज है. वहीं मिठु राय पर जंदाहा थाना में तीन व महिसौर थाना में बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम से संबंधित एक मामला दर्ज है. इसी तरह मुलायम कुमार के विरुद्ध महनार थाना में तीन तथा जंदाहा थाना में बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम से संबंधित एक मामला दर्ज है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें