राघोपुर में भीषण अगलगी में जले तीस घर, लाखों रुपये के सामान हुए खाक
राघोपुर थाना क्षेत्र की मोहनपुर पंचायत के वार्ड संख्या पांच में हुई अगलगी की घटना में 30 घर जलकर राख हो गये. अगलगी की इस घटना में चार बकरी की भी झुलसकर मौत हो गयी. अगलगी की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने स्थानीय लोगाें की मदद से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. जानकारी के अनुसार मोहनपुर पंचायत के वार्ड नंबर पांच में जागेशवर दास के घर में अचानक आग लग गयी.
राघोपुर. राघोपुर थाना क्षेत्र की मोहनपुर पंचायत के वार्ड संख्या पांच में हुई अगलगी की घटना में 30 घर जलकर राख हो गये. अगलगी की इस घटना में चार बकरी की भी झुलसकर मौत हो गयी. अगलगी की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने स्थानीय लोगाें की मदद से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. जानकारी के अनुसार मोहनपुर पंचायत के वार्ड नंबर पांच में जागेशवर दास के घर में अचानक आग लग गयी. तेज पछुआ हवा के झोंके साथ साथ आग की लपटें तेजी से फैलने लगी. आग की लपटें देख मौके पर जुटे लोग जब तक आग बुझाने का प्रयास करते आग की लपटों ने आसपास के घरों अपनी चपेट में ले लिया. मौके पर पहुंचे मोहनपुर पंचायत के मुखिया शिव सागर राय ने घटना की जानकारी राघोपुर थाना की पुलिस व अंचलाधिकारी को दी. सूचना मिलते ही राघोपुर थाना के अलावा आसपास के थाना के सभी फायर ब्रिगेड की छोटी-बड़ी चार गाड़ियां मौके पर पहुंची. स्थानीय लोगों की मदद से फायर ब्रिगेड ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. लेकिन तबतक जागेश्वर दास, प्रमोद दास, समोद दास, संजू देवी, मिथलेश दास, हलिंद्र दास, तिलक दास, जय प्रकाश दास, धर्मशीला देवी, कृष्णा देवी, लक्ष्मी दास, अशर्फी दास, मोती दास, राकेश दास, आरती देवी, संतोष दास, चंदेश्वर दास, शांति देवी, अनिल दास, राजकुमारी देवी, क्षिमती देवी, नीलम देवी, जुली देवी, दोलिया देवी, सुरतिया देवी, सविता देवी, गीता देवी, जुगल दास, विंदेश्वर दास, खुशबू देवी समेत 30 लोगों के घर जल गये. अगलगी की घटना में घर में रखा सारा सामान भी जल गया. इस घटना के बाद अग्निपीड़ितों का रो-रोकर बुरा हाल है.
अगलगी ने फींकी कर दी शादी खुशी