लालगंज में गैस एजेंसी के गोदाम से 30 हजार रुपये की चोरी

करताहां थाना क्षेत्र के घटारो स्थित एचपी गैस एजेंसी की गोदाम के ऑफिस से सोमवार की रात चोरों ने हजारों रुपये की चोरी कर ली.

By Prabhat Khabar News Desk | August 27, 2024 9:50 PM

लालगंज. करताहां थाना क्षेत्र के घटारो स्थित एचपी गैस एजेंसी की गोदाम के ऑफिस से सोमवार की रात चोरों ने हजारों रुपये की चोरी कर ली. चोर ऑफिस का वेंटिलेटर तोड़ कर अंदर घुसे थे. घटना की सूचना पर मंगलवार की सुबह पहुंची करताहां थाने की पुलिस ने घटना की जांच की. जानकारी के अनुसार घटारो दक्षिणी पंचायत की घटारो स्थित एचपी गैस एजेंसी के ऑफिस का वेंटिलेटर तोड़ कर सोमवार की रात चोर ऑफिस में घुस गये. चोरों ने ऑफिस में तीन-चार दिन की बिक्री के रखे करीब 30 हजार रुपये की चोरी कर ली. गैस एजेंसी की कैशियर जूही कुमारी और देखभाल करनेवाले चंदेश्वर बैठा जब मंगलवार की सुबह ऑफिस खोलने पहुंचे, तो चोरी की घटना की जानकारी हुई. ऑफिस का वेंटिलेटर टूटा हुआ था और सारा सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा था. गल्ले में रखे तीन-चार दिनों की बिक्री के करीब 30 हजार रुपये भी गायब थे. इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गयी. पुलिस ने घटनास्थल पर जांच के बाद इस संबंध में आवेदन देने को कहा. इस संबंध में गैस गोदाम के प्रोपराइटर शंकर सिंह और दीपक कुमार सिंह ने बताया कि इसके पहले भी इस गैस गोदाम में दो बार चोरी हो चुकी है. उस वक्त भी चोरी की घटना की लिखित शिकायत करताहां थाने की पुलिस से की गयी थी, लेकिन पुलिस चोरों को आज तक गिरफ्तार नहीं कर सकी. सोमवार की रात एक बार फिर से चोरों ने गैस गोदाम के ऑफिस में चोरी की घटना को अंजाम दिया है. इसकी लिखित शिकायत पुलिस से की गयी है. वहीं करताहां थनाध्यक्ष गुंजन कुमारी ने बताया कि चोरी की घटना की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच की है. मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version