हाजीपुर. सितंबर में जिले के विभिन्न थानों की पुलिस ने हत्या, लूट, डकैती, आर्म्स एक्ट, अपहरण, पॉक्सो समेत अन्य मामलों में कुल 904 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस ने अभियान के दौरान कांडों में फरार चल रहे कुल 255 वारंटी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है. यह जानकारी एसपी हरकिशोर राय ने प्रेस बयान जारी कर दी है. बताया गया कि वरीय अधिकारी के निर्देश पर जिले के विभिन्न थानों की पुलिस ने सितंबर माह में हत्या मामले में 18, दहेज हत्या मामले में चार, डकैती मामले में 13, लूट मामले में पांच, आर्म्स एक्ट मामले में 40, एससी / एसटी मामले में 10, पुलिस पर हमला मामले में दो, धोखाधड़ी मामले में 17, अपहरण मामले में 21, एनडीपीएस एक्ट मामले में छह, पॉक्सो में 12, वारंट मामले में 256, उत्पाद अधिनियम मामले में 317 तथा अन्य मामलों में 184 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. एसपी ने बताया है कि गिरफ्तार बदमाशों के पास से पुलिस ने कुल 20 हथियार तथा 23 जिंदा कारतूस बरामद किया है. इसके साथ ही शराब मामले में गिरफ्तार धंधेबाजों से 40 बाइक, छह कार, पांच ट्रक, दो ऑटो रिक्शा, दो बोलेरो, एक स्कॉर्पियो, चार पिकअप वैन तथा एक कंटेनर जब्त किया है. एसपी ने बताया कि बीते सितंबर माह में वाहन चेकिंग के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने एवं वाहनों के कागजात पूरा नहीं रहने वाले वाहन चालकों का चालान काट कर पुलिस ने कुल 35 लाख 45 हजार 600 रुपये जुर्माना के रूप में वसूल किया है. जो सभी चालान एचएचडी मशीन से ऑनलाइन काटा गया है. बताया गया कि पुलिस ने मादक पदार्थ स्मैक, गांजा, भांग, शराब बनाने का उपकरण, खोखा आदि के साथ अन्य सामान भी बरामद की किया गया है. इसके साथ ही पुलिस ने जमानत पर जेल से बाहर आए अभियुक्तों को थाना बुलाकर उपस्थिति दर्ज कराने तथा उसपर नजर रखने के साथ साथ बैंक, सीएसपी, पेट्रोल पंप आदि की सुरक्षा को लेकर भी सभी थानों की पुलिस पदाधिकारी को निरंतर अभियान चलाने का निर्देश दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है