16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रसोइ गैस सिलेंडर के रिसाव से लगी आग में जले 38 घर

पातेपुर के तिसीऔता थाना क्षेत्र के पिंडौता गांव में खाना बनाने के दौरान रसोई गैस सिलेंडर के रिसाव से भीषण अगलगी की घटना हो गयी. अगलगी की घटना में साहनी टोला के कुल 38 घर समेत लाखों रुपये की संपत्ति जलकर खाक हो गयी. तेज पछुआ हवा के कारण आग इतनी तेजी से आगे बढ़ा कि जब तक लोग जुटते एक के बाद एक कई रसोई गैस सिलेंडर ब्लास्ट हो गया. सिलेंडर ब्लास्ट होने के कारण चाहकर भी लोग आग बुझाने की हिम्मत नहीं जुटा पाए. घटना की सूचना मिलते ही पातेपुर, जंदाहा, बलिगांव, महुआ एवं हाजीपुर से पहुंची पांच दमकल की टीम ने ग्रामीणों के सहयोग से घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

पातेपुर. पातेपुर के तिसीऔता थाना क्षेत्र के पिंडौता गांव में खाना बनाने के दौरान रसोई गैस सिलेंडर के रिसाव से भीषण अगलगी की घटना हो गयी. अगलगी की घटना में साहनी टोला के कुल 38 घर समेत लाखों रुपये की संपत्ति जलकर खाक हो गयी. तेज पछुआ हवा के कारण आग इतनी तेजी से आगे बढ़ा कि जब तक लोग जुटते एक के बाद एक कई रसोई गैस सिलेंडर ब्लास्ट हो गया. सिलेंडर ब्लास्ट होने के कारण चाहकर भी लोग आग बुझाने की हिम्मत नहीं जुटा पाए. घटना की सूचना मिलते ही पातेपुर, जंदाहा, बलिगांव, महुआ एवं हाजीपुर से पहुंची पांच दमकल की टीम ने ग्रामीणों के सहयोग से घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. घटना की जानकारी मिलते ही पातेपुर के पूर्व विधायक प्रेमा चौधरी, गुड्डू यादव आदि मौके पर पहुंच कर अग्नि पीड़ितों को सांत्वना दी. वही भीषण अगलगी को देखते हुए जिला पदाधिकारी से सभी थाना क्षेत्रों में दो दो दमकल की गाड़ी बढ़ाने की मांग की है. जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह तिसीऔता थाना क्षेत्र के पिंडौता गांव निवासी राजकुमार साहनी की पत्नी घर में खाना बनाने गयी थी. जैसे ही गैस सिलेंडर का रेगुलेटर ऑन कर जलाई ही थी कि सिलेंडर में आग पकड़ लिया. आग लगते ही महिला ने शोर मचाना शुरु कर दिया. आग लगने का शोर सुनकर जबतक लोग मौके पर जुटे सिलेंडर ब्लास्ट कर गया. सिलेंडर फटते ही आग ने विकराल रूप धारण कर आसपास के कई घरों को अपने चपेट में ले लिया. स्थानीय लोगों ने बताया कि मौके पर जुटे लोग जबतक कुछ समझ पाते एक के बाद एक कुल छह सिलेंडर ब्लास्ट हो गया. जिससे लोग आसपास जाने से भी डरने लगे. लोगों ने घटना की सूचना तत्काल तिसीऔता थाना की पुलिस एवं फायर ब्रिगेड को दी. सूचना मिलते ही पातेपुर से एक छोटा एवं एक बड़ा गाड़ी मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाने में जुटी थी. लेकिन तेज हवा के कारण आग की लपटें काफी तेजी से बढ़ते देख जंदाहा, बलिगांव, महुआ एवं हाजीपुर के भी फायर ब्रिगेड को सूचना दी गयी. सूचना पर पहुंची पांच फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच कर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. घर से कोई भी सामान निकालने का नहीं मिला मौका स्थानीय लोगों ने बताया कि अगलगी की घटना में एक के बाद एक कर कुल 38 लोगों का आशियाना जलकर खाक हो गया. लोगों ने बताया कि अगलगी में एक बकरी की भी झुलसने से मौत हो गयी. वहीं दो बाइक, छह साइकिल, अनाज, कपड़ा, आभूषण, बक्सा, पेटी, ट्रंक, नकद रुपये एवं अन्य सारा सामान जलकर राख हो गया है. बताया गया कि अगलगी इतनी भीषण थी कि लोग चाहकर भी कुछ नहीं कर पा रहे थे. अगलगी में बालदेव साहनी, बुधन साहनी, मुंशी साहनी, रिशला साहनी, संतोष साहनी, नंदलाल साहनी, वकील साहनी, कपिल साहनी, लालू साहनी समेत कुल 38 लोगों का घर जलकर राख हो गया. पूर्व विधायक प्रेमा चौधरी ने की अग्निपीड़ितों से मुलाकात पिंडौता गांव में हुई भीषण अगलगी की घटना की जानकारी मिलते ही पातेपुर के पूर्व विधायक प्रेमा चौधरी, गुड्डू यादव एवं अन्य लोग मौके पर पहुंच कर अग्नि पीड़ितों का हाल जाना तथा हर संभव मदद का भरोसा दिया. वही पूर्व विधायक ने डीएम यशपाल मीणा से सभी थाना में दो-दो बड़ी दमकल की गाड़ी उपलब्ध कराने की मांग की है. पूर्व विधायक ने मौके से ही सीओ प्रभात कुमार से बात कर घटना की जानकारी दी. जानकारी मिलते ही सीओ भी मौके पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया. वहीं सीओ ने बताया कि अग्नि पीड़ितों की जांच करायी जा रही है. संख्या बढ़ या घट सकती है. सभी पीड़ित परिवारों को आपदा राहत कोष से दी जाने वाली सहायता राशि तथा तिरपाल आदि उपलब्ध कराया जाएगा. वही स्थानीय विधायक लखेंद्र पासवान भी मौके पर पीड़ित परिवारों से मिलकर सांत्वना दी तथा हर संभव मदद का भरोसा दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें