हाजीपुर. सदर थाना की पुलिस ने थाना क्षेत्र के महुआ रोड से एक ट्रक पर लोड 394 कार्टन विदेशी शराब बरामद की है. पुलिस मौके से एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया है. इस मामले में पुलिस गिरफ्तार धंधेबाज से पूछताछ के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई में जुटी है. पुलिस अन्य धंधेबाजों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. यह जानकारी एसपी हरकिशोर राय ने रविवार को मीडिया को दी. बताया गया कि शनिवार की देर रात सदर थाना की पुलिस को मद्य निषेध इकाई पटना की टीम ने सूचना दी थी कि हाजीपुर से महुआ जाने वाली मार्ग से शराब की खेप जा रही है. सूचना मिलते ही सदर थाना की पुलिस हरिहरपुर चौक के पास सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाना शुरु कर दिया. इसी दौरान हाजीपुर की ओर से एक ट्रक काफी तेजी से आता दिखाई दिया. ट्रक को पुलिस बल के सहयोग से रोक कर जांच की गयी तो ट्रक पर शराब के कार्टन लोड थे. पुलिस ट्रक के चालक को गिरफ्तार कर लिया. बताया गया कि गिरफ्तार ट्रक चालक के पास से पुलिस ने एक मोबाइल, 5300 रुपये नकद तथा आधार कार्ड बरामद किया है. गिरफ्तार चालक की पहचान राजस्थान के बाड़मेर जिला के गिराब थाना क्षेत्र के रतरेड़ी गांव निवासी बलवंत सिंह के पुत्र पदम सिंह बताया गया है. बताया गया कि पुलिस ने ट्रक को जब्त कर थाना ले आयी. ट्रक से कुल 3538.53 लीटर विदेशी शराब बरामद की गयी है. इस मामले में सदर थाना की पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर धंधेबाजों की पहचान कर गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है