hajipur news. रेल यात्रियों से मोबाइल छीनने वाले चार बदमाश गिरफ्तार
हाजीपुर-बछवाड़ा रेल खंड के रेलवे ढाला संख्या 52 स्थित जीएम ऑफिस के पास जीआरपी ने दो चोरी के मोबाइल के साथ किया गिरफ्तार
हाजीपुर. हाजीपुर-बछवाड़ा रेल खंड के रेलवे ढाला संख्या 52 स्थित जीएम ऑफिस के पास जीआरपी ने दो चोरी के मोबाइल के साथ झपट्टामार गिरोह के चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है.
जानकारी के अनुसार गुरुवार को जीआरपी थाना अध्यक्ष गुंजन कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि रेलवे ढाला संख्या 52 के पास चोरी की घटना को अंजाम देने के लिए कई चोर इकट्ठे हुए हैं. सूचना मिलते ही जीआरपी थानाध्यक्ष गुंजन कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर दी. इस दौरान पुलिस को देख कर भाग रहे चार चोर को पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ लिया. बताया गया कि गिरफ्तार चोर की तलाशी लेने पर उसके पास से चोरी के दो मोबाइल बरामद किया गया. गिरफ्तार चोर की पहचान सदर थाना क्षेत्र के दिग्घी कला झोपड़पट्टी निवासी बद्री मलिक के 21 वर्षीय पुत्र देव मलिक, दिग्घी कला पूर्वी वार्ड संख्या 6 निवासी शंकर चौधरी के 29 वर्षीय पुत्र रामप्रवेश कुमार, रामाशीष चौक झोपड़पट्टी निवासी विजय साह के दो पुत्र रोशन कुमार एवं राहुल कुमार बताया गया है. इस मामले में जीआरपी ने चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर रेल न्यायालय सोनपुर भेजने की कार्रवाई में जुटी है. इस संबंध में जीआरपी थानाध्यक्ष गुंजन कुमार ने बताया कि ढाला संख्या 52 के पास से किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए जुट चार बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की तैयारी की जा रही है. गिरफ्तार बदमाशों का पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है. चोरी एवं झपट्टा मार मामले में कई बार जेल भी जा चुका है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है