Loading election data...

hajipur news. मादक पदार्थ कोटा की डिलीवरी करने पहुंचे मिजोरम के दो तस्कर समेत पांच गिरफ्तार

बिदुपुर थाना क्षेत्र के दाउदनगर पंचायत भवन के पास पुलिस ने दबोचा, मिजोरम के अन्य तस्कर समेत कई स्थानीय धंधेबाज अंधेरे का फायदा उठाकर हुए फरार, गिरफ्तार तस्कर में मिजोरम की एक महिला भी, 13.37 लाख रुपये बरामद

By Prabhat Khabar News Desk | October 27, 2024 10:27 PM

हाजीपुर

. बिदुपुर थाना की पुलिस व विशेष टीम के पदाधिकारियों ने लगभग एक किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ कोटा, 13.37 लाख रुपये एवं अन्य सामानों के साथ अंतरराज्यीय मादक पदार्थ सप्लायर गिरोह के दो सदस्यों समेत पांच तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. तस्करों में एक महिला भी शामिल है. पुलिस इस मामले में एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर सिंडिकेट में शामिल अन्य तस्करों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. यह जानकारी एसपी हरकिशोर राय ने दी.

गुप्त सूचना पर की कार्रवाई

एसपी ने बताया कि शनिवार को बिदुपुर थाना की पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि नशे के धंधेबाज थाना क्षेत्र के बिदुपुरडीह करहरिया गांव निवासी महेंद्र राय को दाउदनगर पंचायत भवन के पास मिजोरम से दो व्यक्ति मादक पदार्थ कोटा की सप्लाइ करने वाले हैं. सूचना मिलते ही एक विशेष टीम बनायी गयी, जिसमें बिदुपुर बीडीओ के साथ बिदुपुर थाना की पुलिस तथा डीआइयू को शामिल किया गया था. सूचना के आलोक में टीम मौके पर पहुंची, जिसे देख कुछ लोग इधर-उधर भागने लगे. इस दौरान पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं, चार-पांच लोग अंधेरे का फायदा उठा कर भागने में सफल रहे. पकड़े गए तस्करों के पास से पुलिस ने 995 ग्राम मादक पदार्थ कोटा, 0.095 ग्राम खैनी जैसा मादक पदार्थ, 13 लाख 37 हजार 547 रुपये, काफी संख्या में स्मैक पैक करने वाली डिब्बी, पांच मोबाइल तथा एक डिजिटल तराजू बरामद किया है.

किंगपिन कृष्णा राय फरार, पत्नी गिरफ्तार

एसपी ने बताया कि मिजोरम के दो तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. स्थानीय स्तर पर कोटा सप्लाइ के धंधे का किंगपिन कृष्णा राय है, जो मौके से भागने में सफल हो गया है. हालांकि, पुलिस ने धंधे में संलिप्त उसकी पत्नी कविता राय को गिरफ्तार कर लिया है.

तस्करों से पूछताछ के दौरान मौके से भागे स्थानीय के साथ-साथ मिजोरम के तस्करों की भी पहचान कर ली गयी है, जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. पुलिस गिरफ्तार बदमाशों का आपराधिक इतिहास भी पता करने में जुटी है.

इन बदमाशों की हुई है गिरफ्तारी

महेंद्र राय, पिता-भुखलाल राय, ग्राम-बिदुपुर डीह करहरिया, थाना-बिदुपुररामू कुमार, पिता-विश्वनाथ राय, ग्राम-बिदुपुर डीह करहरिया, थाना-बिदुपुरकविता राय, पति-कृष्णा राय, ग्राम-राजापाकर, थाना-राजापाकरलालहमिंग मोया, पिता-लालरिंग्थंग, ग्राम-चांदमारी वेस्ट आइजोल, जिला-तलंगम, मिजाेरम

लालथंग मोया, पिता- रेमखुपा, ग्राम-चमदुर लवांगतलाई, जिला-मिजोरम

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version