14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

hajipur news. तिरहुत स्नातक उप चुनाव में जिले के 50.95 प्रतिशत मतदाताओं ने की वोटिंग

सभी मतदान केंद्रों पर थी सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था, कंट्रोल रूम से ली जाती रही पल-पल की जानकारी

हाजीपुर. बिहार विधान परिषद के तिरहुत स्नातक उप निर्वाचन का मतदान गुरुवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ. भयमुक्त व शांतिपूर्ण माहौल में स्वच्छ व निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने के लिए मतदान केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गयी थी. सेक्टर, जोनल, सुपर जोनल, माइक्रो ऑब्जर्वर के अलावा मतदान को लेकर प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारी पूरी तरह से मुस्तैद दिखें. पुलिस पदाधिकारी व जवानों के साथ-साथ फ्लाइंग स्क्वायड की टीम भी मतदान के दौरान लगातार क्षेत्र में भ्रमणशील रही. वहीं जिला कंट्रोल रूम से मतदान केंद्रों की पल-पल की जानकारी ली जा रही थी. गुरुवार को जिले के 48 मतदान केंद्रों पर शाम चार बजे तक 50.95 प्रतिशत मतदाता ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. हाजीपुर नगर परिषद कार्यालय स्थित बूथ संख्या 79 पर महुआ विधायक डॉ मुकेश रौशन ने अपने परिजनों के साथ मतदान किया. उधर, वैशाली प्रखंड मुख्यालय परिसर मे बने तीन मतदान केंद्रों पर कुल 1035 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया. प्रखंड में कुल 2088 मतदाता थे जिनमें से 1035 मतदाताओं ने मतदान किया. मतदान के दौरान थाना अध्यक्ष प्रवीण कुमार सहित कई पुलिस पदाधिकारी पूरी तरह से मुस्तैद दिखें.

राजापाकर

. राजापाकर प्रखंड कार्यालय स्थित दो मतदान केंद्रों पर कुल 1314 मतदाताओं में से 693 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. दोनों बूथ पर अर्धसैनिक बल के जवान मुस्तैद दिखें. वहीं वरीय उप समाहर्ता प्रशांत कुमार एवं पीओ के रूप में बीडीओ जंदाहा एवं वरीय शिक्षक प्रशांत कुमार सिंह उपस्थित थे.

चेहराकलां. चेहराकलां में 68.08 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. स्नातक मतदाता सुबह से ही प्रखंड मुख्यालय परिसर में स्थित मतदान केंद्र पर पहुंचने लगे थे. मतदान के बाद विभिन्न प्रत्याशी के पोलिंग एजेंटों की उपस्थिति में मतपेटी सील कर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच चेहराकलां प्रखंड मुख्यालय से रवाना किया गया.

गोरौल

. गौरौल में 52 प्रतिशत स्नातक मतदाताओ ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. सुबह आठ बजे से शाम चार बजे तक गौरौल प्रखंड परिसर में मतदान केंद्र संख्या 71 पर बने तीन मतदान केंद्र पर कुल मतदाता 2454 में से 1244 मतदाताओं ने वोट डाले. मतदान को लेकर महुआ एसडीपीओ सुरभ सुमन पुलिस टीम के साथ गोरौल में डटी रही. वहीं जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह प्रभारी डीएम विनोद कुमार सिंह ने कई मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया.

लालगंज. लालगंज में शांतिपूर्ण माहौल में 47.33 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. लालगंज प्रखंड सह अंचल कार्यालय में बनाये गये तीन बूथों पर कुल 2723 मतदाता में से 1289 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. मतदान केंद्र पर सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी नीलम एवं पुलिस पदाधिकारी पूरी तरह से मुस्तैद दिखें.

महनार अनुमंडल में मतदान के दौरान अलर्ट रहा प्रशासन

महनार में तिरहुत स्नातक उपनिर्वाचन को लेकर महनार के सभी तीन मतदान केंद्रों पर मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हुआ. तीनों मतदान केंद्रों पर कुल 46 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. महनार प्रखंड कार्यालय भवन में तीन मतदान केंद्र बनाये गये थे. तीनों मतदान केंद्रों पर सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गयी गयी.

देसरी.

देसरी में 52.5 प्रतिशत मतदाताओं ने वोटिंग की. देसरी प्रखंड कार्यालय परिसर में दो मतदान केंद्र बनाये गये थे. दोनों मतदान केंद्रों पर कुल 1353 मतदाता में से 709 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. मतदान के दौरान एसडीओ नीरज सिन्हा, थाना अध्यक्ष प्रशिक्षु डीएसपी बबली कुमारी, थाना अध्यक्ष सुनील कुमार मतदान केंद्र पर डटे रहे.

सहदेई बुजुर्ग. सहदेई बुजुर्ग प्रखंड में कुल 47 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. प्रखंड कार्यालय भवन में बनाये गये दो मतदान केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदाताओं ने वोटिंग की. मतदान केंद्र पर मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में भाड़ी पुलिस बल की तैनाती की गयी थी.

जंदाहा

. जंदाहा प्रखंड क्षेत्र में तिरहुत स्नातक उपचुनाव में 49.40 प्रतिशत मतदाताओं ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच तीन मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें