पातेपुर में 55.74 प्रतिशत मतदान

उजियारपुर लोकसभा क्षेत्र के पातेपुर विधानसभा क्षेत्र में कड़ी प्रशासनिक सुरक्षा व्यवस्था के बीच लोकसभा का चुनाव शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गया. मतदान को लेकर विभिन्न बूथों पर मतदाताओं की भीड़ सुबह छह बजे से ही लगने लगी थी. सोमवार को हुए मतदान में शाम छह बजे तक 56 प्रतिशत मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके थे.

By Prabhat Khabar News Desk | May 13, 2024 11:29 PM
an image

उजियारपुर लोकसभा क्षेत्र के पातेपुर विधानसभा क्षेत्र में कड़ी प्रशासनिक सुरक्षा व्यवस्था के बीच लोकसभा का चुनाव शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गया. मतदान को लेकर विभिन्न बूथों पर मतदाताओं की भीड़ सुबह छह बजे से ही लगने लगी थी. सोमवार को हुए मतदान में शाम छह बजे तक 56 प्रतिशत मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके थे. कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था के बीच सात बजे सुबह से शुरू हुए मतदान के पहले दो घंटे में नौ बजे तक 13.68 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. वहीं 11 बजे तक 27.55 प्रतिशत मतदान हुआ. हालांकि दोपहर में भीषण गर्मी को लेकर मतदान की गति थोड़ी धीमी हो गयी थी.

दोपहर एक बजे तक 40.3 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. तीन बजे तक 49.59 प्रतिशत मतदान हुआ. तीन बजे से संध्या पांच बजे तक 55.74 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके थे.

चुनाव के दौरान अधिकारी लेते रहे स्थिति का जायजा

शांतिपूर्ण मतदान को लेकर डीएम यशपाल मीणा, एसपी हरकिशोर राय, डीडीसी शम्स जावेद अंसारी, एडीएम विनोद कुमार सिंह, एसडीएम चंद्रिमा अत्री, डीसीएलआर सह सहायक निर्वाचन पदाधिकारी खुशबू पटेल, एसडीपीओ सुरभ सुमन, पातेपुर बीडीओ मनोज कुमार राय, सीओ प्रभात कुमार, बीपीआरओ रंजन कुमार, पातेपुर थानाध्यक्ष शिवेन्द्र नारायण सिंह, बलिगांव थानाध्यक्ष राकेश कुमार, हरलोचनपुर थानाध्यक्ष लोकेश कुमार चौधरी, तिसीऔता थानाध्यक्ष सतेंद्र सत्यार्थी, महिसौर थानाध्यक्ष राम निवास आदि पदाधिकारियों ने विधानसभा क्षेत्र के दर्जनों बुथों का दौरा कर मतदान केंद्र का जायजा लेते रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version