12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Hajipur News : पैक्स चुनाव के अंतिम चरण में चार प्रखंडों में 57.47 फीसदी वोटिंग

Hajipur News : पैक्स चुनाव के पांचवें व अंतिम चरण में मंगलवार को जिले के चार प्रखंडों की 40 पैक्स के अध्यक्ष व प्रबंध कार्यकारिणी सदस्य पद के लिए शांतिपूर्ण माहौल में 57.47 फीसदी वोटिंग हुई. इस बीच कहीं से किसी तरह की हिंसा की खबर नहीं है. देर रात तक मतों की गिनती जारी थी.

हाजीपुर. पैक्स चुनाव के पांचवें व अंतिम चरण में मंगलवार को जिले के चार प्रखंडों की 40 पैक्स के अध्यक्ष व प्रबंध कार्यकारिणी सदस्य पद के लिए शांतिपूर्ण माहौल में 57.47 फीसदी वोटिंग हुई. सहदेई बुजुर्ग प्रखंड की नौ पैक्स में 53, देसरी प्रखंड की सात पैक्स में 59.35, महनार प्रखंड की 12 पैक्स में 54.06 एवं राघोपुर प्रखंड की 12 पैक्स में करीब 63.50 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. देसरी प्रखंड की आजमपुर, भिखनपुरा और देसरी पंचायत में मतदाताओं में जबरदस्त उत्साह रहा. देसरी में कुल 1574 में 912, जफराबाद में 1593 में 954, उफरौल में 1351 में 799, धर्मपुर राम राय में 726 में 301, रसलपुर हबीब में 1393 में 618, आजमपुर में 1486 में 957, भीखनपुरा में 2361 में 1564 मतदाताओं ने वोटिंग की. वहीं आजमपुर पैक्स में मतदान करने को लेकर सुबह से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी लाइन लगी रही. चुनाव को लेकर प्रशासन पूरी तरह सक्रिय रहा. पेट्रोलिंग दस्ता मतदान केंद्र से लेकर लगातार सड़कों पर लगी भीड़ को हटाती रही. आजमपुर में दो प्रत्याशी के समर्थकों की भीड़ लगने पर पुलिस बल व दंडाधिकारी ने सभी को खदेड़ कर हटाया. शांतिपूर्ण मतदान को लेकर एसडीओ नीरज सिन्हा, डीएसपी प्रीतीश कुमार, देसरी थानाध्यक्ष प्रशिक्षु डीएसपी बबली कुमारी, चांदपुरा थानाध्यक्ष अभिषेक वर्मा, थानाध्यक्ष सुनील कुमार, बीडीओ प्रशांत कुमार प्रसून, सीओ निशु सिंह सक्रिय रहे. चुनाव के बाद प्रखंड कार्यालय परिसर में मतों की गिनती प्रारंभ करने की तैयारी शुरू हो गयी है.

सहदेई बुजुर्ग में मतदान शांतिपूर्ण

सहदेई बुजुर्ग.

पैक्स चुनाव के अंतिम चरण में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सहदेई प्रखंड के 32 मतदान केंद्रों पर करीब 56 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. चकजमाल में 2459 में 1449, चकफैज 2800 में 1196, नयागांव पश्चिमी 3196 में 1753, नयागांव पूर्वी 2370 में 1416, पोहियार में 2629 में 1498, मजरोही उर्फ सहरिया में 1624 में 930,मुरौवतपुर में 1993 में 1249, सलहा में 1118 में 710 एवं सहदेई बुजुर्ग पंचायत में 1961 में 1089 मतदाताओं ने मतदान किया. मतदान के दौरान बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी प्रिया कुमारी, थानाध्यक्ष पंकज कुमार, बीपीआरओ सह उप निर्वाची पदाधिकारी विकास कुमार, आपूर्ति पदाधिकारी मोनिका शैलेश, पीओ पुष्पा कुमारी, सीओ अनुराधा कुमारी सक्रिय रहे.

महनार की 12 पैक्स में 54.6 प्रतिशत हुआ मतदान

महनार.

महनार प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत 12 पैक्स में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ. 54.06 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. महनार प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत 14 में से 12 पैक्स में अध्यक्ष एवं करनौति पैक्स में एक कोटी के सदस्य पद के लिए मतदान मंगलवार को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया. मतदान के लिए 44 मतदान केंद्र बनाये गये थे. सबसे कम 39.10 प्रतिशत मतदान अलीपुरहट्टा पैक्स में एवं सर्वाधिक सरमस्तपुर पैक्स में 67.58 प्रतिशत मतदान हुआ. इस संबंध में बीडीओ मुकेश कुमार ने बताया कि मतदान समाप्ति तक कुल 54.6 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. बताया गया कि डेढ़पुरा पैक्स में 56.29 प्रतिशत, करनौति पैक्स में 59.79 प्रतिशत, सरमस्तपुर पैक्स में 67.58 प्रतिशत, महमदपुर पैक्स में 52.32 प्रतिशत, वासुदेवपुर चंदेल पैक्स में 40.20 प्रतिशत, चमरहरा पैक्स में 49.50 प्रतिशत, गोरिगामा पैक्स में 58.54 प्रतिशत, लावापुर नारायण पैक्स में 53.50 प्रतिशत, अलीपुरहट्टा पैक्स 39.10 प्रतिशत, हसनपुर उत्तरी पक्ष में 60.49 प्रतिशत, हसनपुर दक्षिणी पैक्स में 54.91 प्रतिशत, लावापुर महनार पैक्स में 56.53 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. मतदान के दौरान महनार के एसडीओ नीरज कुमार, एसडीपीओ प्रीतीश कुमार, बीडीओ मुकेश कुमार, सीओ रत्नेश मोहन, थाना अध्यक्ष विश्वरंजन सिंह सहित अन्य अधिकारी विभिन्न मतदान केंद्रों का दौरा कर शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान कराने को लेकर लगातार सक्रिय रहे. मतदान के दौरान एक दो मतदान केंद्र पर हल्की धक्का-मुक्की हुई, जिसे पुलिस की हल्की कार्रवाई से मामले को तुरंत नियंत्रित कर लिया गया. मतदान की समाप्ति के बाद मंगलवार की रात में मतों की गिनती होगी. बीडीओ की निगरानी में मतों की गिनती प्रखंड सभागार में की जायेगी. मतगणना के बाद रात में ही विजेता प्रत्याशियों को जीत का प्रमाण पत्र दिया जायेगा. प्रथम राउंड में डेढ़पुरा और करनौती पंचायत की पैक्स के मतों की गिनती होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें