17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाजीपुर में अपराध को अंजाम देने से पहले पुलिस के हत्थे चढ़े 6 बदमाश, चीनी कारोबारी को लूटने की बना रहे थे योजना

हाजीपुर में पुलिस ने छह बदमाशों को गिरफ्तार किया है. ये सभी एक चीनी कारोबारी को लूटने की योजना बना रहे थे.

Bihar News: हाजीपुर सदर थाना की पुलिस ने अपराध की योजना बना रहे छह बदमाशों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. साथ ही इनके पास से देसी कट्टा, जिंदा कारतूस व चाकू बरामद किया गया है. ये सभी बदमाश एक चीनी व्यवसायी के साथ लूटपाट की योजना बनाने के लिए जुटे थे. यह जानकारी शुक्रवार को एसपी हरकिशोर राय ने दी.

महिला छात्रावास के पास से किए गए गिरफ्तार

एसपी हरकिशोर राय ने बताया कि सदर थाना की पुलिस को सूचना मिली थी कि अंबेडकर महिला छात्रावास के समीप करीब आधा दर्जन अपराधी हथियार के साथ जुटे हुए हैं और वे किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं. इसकी सूचना मिलते ही सदर थानाध्यक्ष अरविंद प्रसाद ने पुलिस टीम के साथ वहां छापेमारी की. पुलिस की वैन को देखते ही सभी अपराधी वहां से भागने लगे. इस दौरान पुलिस ने खदेड़कर छह बदमाशों को पकड़ लिया. पुलिस ने बदमाशों के पास से देसी कट्टा व चाकू बरामद किया है.

गुदरी बाजार के चीनी व्यवसायी को लूटने वाले थे सभी

एसपी ने बताया कि अपराधियों से पूछताछ के दौरान पता चला कि वे लोग गुरुवार की शाम हाजीपुर शहर के गुदरी बाजार के चीनी व्यवसायी से रुपये वाले थे. सभी अपराधी लूट की योजना बना रहे थे. इससे पहले कि अपराधी लूट की घटना को अंजाम देते, उसके पहले ही सदर थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर आधा दर्जन अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया.

एसपी ने बताया कि इस गिरोह के एक अन्य बदमाश की पहचान की गयी है. उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. पकड़े गये सभी बदमाशों का आपराधिक इतिहास पुलिस खंगाल रही है. प्रेस कांफ्रेंस में डीआईयू प्रभारी सुनील कुमार सिंह, मीडिया प्रभारी हर्षवर्धन कुमार, मंतोष कुमार आदि मौजूद थे.

इन बदमाशों की हुई गिरफ्तारी

गिरफ्तार होने वालों में नगर थाने के हथसारगंज निवासी मोहन पासवान का पुत्र सुदीप कुमार उर्फ ​​सुदीश, मणिलाल पासवान का पुत्र नीरज कुमार, नगर थाने के मालीपुर निवासी रामानंद ठाकुर का पुत्र विक्की आनंद, विजय राय का पुत्र नीरज कुमार, बिदुपुर थाने के नावानगर निवासी विनोद ठाकुर का पुत्र विकास कुमार तथा देसरी थाने के सुल्तानपुर निवासी मविलास सिंह का पुत्र सूरज कुमार शामिल हैं

बरामद हथियार व सामान

  • देसी कट्टा -02
  • जिंदा कारतूस -04
  • चाकू -02
  • मोबाइल -04

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें