महुआ. महुआ थाना क्षेत्र की रुसुलपुर मोबारक पंचायत के फतहपुर मोबारक परई गांव में बुधवार की सुबह चोरों ने नकद और लगभग तीन लाख रुपये के आभूषण की चोरी कर ली. चोरों ने इस घटना को तब अंजाम दिया जब रिटायर्ड सैनिक का बेटा आकाश कोचिंग पढ़ने के लिए घर से निकला था. चोरी की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आकाश से घटना की जानकारी ली और मामले की जांच की. अनिल चौधरी दो दिन पूर्व अपने इलाज के लिए रायपुर गये थे. घर पर उनका पुत्र आकाश अकेले रह रहा था. बुधवार की सुबह आठ बजे आकाश कोचिंग पढ़ने के लिए घर से निकला था. इसी दौरान छत के सहारे चोर घर के अंदर घुस गये. चोरों ने मेन गेट को अंदर से बंद करने के बाद कमरे में रखे गोदरेज और सूटकेस का ताला तोड़कर छह हजार रुपये और करीब तीन लाख रुपये के सोने के आभूषण की चोरी कर ली. आकाश 10 बजे के आसपास जब कोचिंग पढ़कर लौटा तो देखा कि मेन गेट अंदर से बंद है. इसकी जानकारी उसने लोगाें को दी. साथ ही पुलिस को भी इसकी सूचना दी. इसके बाद आकाश बंद दरवाजे को तोड़कर घर के अंदर घुसा. घर के अंदर कमरे में सारा सामान बिखरा हुआ था. गोदरेज और सूटकेस का ताला टूटा था. गोदरेज में रखे रुपये और आभूषण गायब थे. सूचना मिलते ही एएसआइ भुवनेश्वर राम पहुंचे और घटना की जांच की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है