hajipur news. माइक्रो फाइनेंसकर्मी की बाइक की डिक्की से 60 हजार रुपये लेकर भागे बदमाश

मामले में बक्सर जिला के नवानगर थाना के रघुनाथपुर निवासी सेटिंग केयर नेटवर्क लिमिटेड निजी फाइनेंस के जंदाहा शाखा कर्मी योगेंद्र कुमार दुबे ने तीन अज्ञात पर प्राथमिकी करायी दर्ज

By Prabhat Khabar News Desk | December 26, 2024 10:23 PM

जंदाहा. जंदाहा थाना के बहसी ओपी क्षेत्र अंतर्गत मलाही गांव में रास्ता पूछने के बहाने एक बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने माइक्रो फाइनेंस कर्मी की बाइक को गिरा दिया तथा उसकी डिक्की में करीब 60 हजार रुपये लेकर भाग निकले. इस मामले में बक्सर जिला के नवानगर थाना के रघुनाथपुर निवासी सेटिंग केयर नेटवर्क लिमिटेड निजी फाइनेंस के जंदाहा शाखा कर्मी योगेंद्र कुमार दुबे ने एक बाइक सवार तीन अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध गुरुवार को जंदाहा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में उसने आरोप लगाया हे कि बुधवार के शाम वह मलाही गांव स्थित समूह से एवं अन्य दो जगह से 59610 रुपये की वसूली कर अपनी बाइक की डिक्की में एक छोटा से बैग में रुपया रखकर दूसरी जगह जा रहे थे. उसी दौरान मलाही मदरसा स्कूल के पास एक बाइक पर सवार तीन बदमाश पीछे से पास आकर कहीं जाने का रास्ता पूछने लगे. इसी बीच बाइक सवार एक युवक ने पैर से धक्का देकर उसकी बाइक को गिरा दिया. बाइक गिरने की वजह से डिक्की खुल गयी तथा रुपया वाला बैग एवं उसका टैब सड़क पर बिखर गया. उसी दौरान बाइक सवार बदमाश उसका रुपये वाला बैग एवं टैब लेकर भाग निकले. शोर मचाने पर बदमाशों ने टैब को पास के खेत में फेंक दिया तथा रुपया वाला बैग लेकर भाग निकले. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version