13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

hajipur news. पैक्स चुनाव के तीसरे चरण में 65.85 प्रतिशत हुआ मतदान, गिनती आज

गोरौल की दस पैक्स में 68.85, चेकराकलां की आठ पैक्स में 64.34 व पातेपुर प्रखंड की 22 पैक्स में 64.25 प्रतिशत मतदान

हाजीपुर. पैक्स चुनाव के तीसरे चरण में शुक्रवार को चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण माहौल में गोरौल, चेहकराकलां एवं पातेपुर में जमकर वोटिंग हुई. तीसरे चरण के पैक्स चुनाव में जिले में 65.85 प्रतिशत मतदान हुआ. गोरौल प्रखंड की दस पैक्स में 68.85, चेकराकलां की आठ पैक्स में 64.34 व पातेपुर प्रखंड की 22 पैक्स में करीब 64.25 प्रतिशत मतदान किया गया. शनिवार को तीनों प्रखंडों के मतों की गिनती की जायेगी. गोरौल प्रखंड की दस पंचायतों में पैक्स अध्यक्ष व कार्यारिणी सदस्य पद के लिए 24 मतदान केंद्रों पर 68.85 प्रतिशत मतदान हुआ. सुबह में ठंड के बावजूद मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी लाइन लगी हुई थी. मदतदान के दौरान एसडीओ किशलय कुशवाहा, बीडीओ उदय कुमार, सीओ अंशु कुमार, थानाध्यक्ष रौशन कुमार, एसआई प्रशांत कुमार, शैलेंद्र कुमार पुलिस जवानों के साथ लगातार भ्रमणशील रहे. बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि कटरमाला में 65.34, भुआलपुर उर्फ बहादुरपुर में 79.43, लोदीपुर में 57.68, भानपुर वरेबा में 61.37, सोंधो दूल्ह में 77.16, महमदपुर पोझा में 64.2, इस्माइलपुर में 66.7, बकसामा में 70.39, पिरोई समसुद्दीन में 81.61 एवं रसूलपुर कोरीगांव में 79.31 प्रतिशत मतदान हुआ. शनिवार को प्रखंड स्थित किसान भवन में मतों की गिनती की जायेगी. चेहराकलां में शुक्रवार को शांतिपूर्ण माहौल में 64.34 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधािकार का प्रयोग किया. शुक्रवार की सुबह से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी लाइन लग गयी थी. बुजुर्ग पुरुष व महिला मतदाताओं की मदद के लिए पुलिस पदाधिकारी व जवान मुस्तैद दिखें. मतदान के दौरान पुलिस पदाधिकारी व जवान मतदान केंद्रों का लगातार निरीक्षण करते रहे. पातेपुर प्रखंड की 22 पंचायतों में पैक्स चुनाव को लेकर शांतिपूर्ण माहौल में मतदान संपन्न हुआ. निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ दीपक कुमार ने बताया कि शांतिपूर्ण माहौल में शुक्रवार को मतदान संपन्न हुआ. सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की गयी थी. मतदान को लेकर सुबह से ही मतदान केंद्रों पर मतदाओं की लाइन लग गयी थी. मतदान के दौरान पेट्रोलिंग पार्टी के साथ पातेपुर, बलिगांव, तीसीऔता एवं हरलोचनपुर थाना की पुलिस गश्त करती रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें