hajipur news. जब्त शराब के गबन में एलएटीएफ के एएसआइ समेत सात गिरफ्तार
सोमवार की सुबह गुप्त सूचना मिली थी कि एएलटीएफ छापेमारी के दौरान बरामद शराब में से कुछ का गबन कर लेते हैं. इसे या तो बेच देते हैं, या फिर खुद के पीने के लिए रख लेते थे
हाजीपुर.
शराब धंधेबाजों पर नकेल कसने के लिए बनायी स्पेशल एंटी लिकर टास्क फोर्स ही इस बार शराब चोरी के आरोप में फंस गयी है. जब्त की गयी शराब की चोरी के आरोप में महुआ थाना क्षेत्र के एएलटीएफ-03 के एएसआइ समेत सात कर्मी को गिरफ्तार कर लिया गया है. यह जानकारी एसपी हरकिशोर राय ने सोमवार को दी. सोमवार की सुबह गुप्त सूचना मिली थी कि एएलटीएफ छापेमारी के दौरान बरामद शराब में से कुछ का गबन कर लेते हैं. इसे या तो बेच देते हैं, या फिर खुद के पीने के लिए रख लेते थे. इसकी सूचना मिलते ही एसपी, महुआ एसडीपीओ व महुआ थाना की पुलिस ने एएलटीएफ-03 के आवास स्थल पर छापेमारी की. छापेमारी के दौरान 32.50 लीटर देसी शराब एवं पातेपुर थाना क्षेत्र से जब्त 500 एमएल की एक बोतल विदेशी शराब बरामद की गयी. इसके बाद इस मामले में शामिल एएसआइ निसार अहमद, पीटीसी-168 मुकेश कुमार, सिपाही 1077 प्रिया रानी, गृहरक्षक 290013 महेश राय, गृहरक्षक 2019 रामप्रवेश सिंह, चालक मंतोष कुमार व गृहरक्षक 291634 रत्नेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया. इन सभी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.तीन महीने पहले पकड़े गये थे चौकीदार, होमगार्ड जवान व चालक
करीब तीन माह पूर्व 27 जुलाई को जब्त की गयी शराब की चोरी व उसे बेचने के आरोप में भगवानपुर थाना के तीन चौकीदार, एक होमगार्ड व पुलिस वैन के चालक समेत पांच आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था. इन सभी पर आरोप था कि भगवानपुर थाना की पुलिस ने थाना क्षेत्र के सठिऔता गांव से बीते 1 जून को छापेमारी कर एक शराब धंधेबाज के घर से 322.36 लीटर विदेशी शराब बरामद किया था. इस मामले में एएसआई प्रवेश पासवान के बयान पर चार धंधेबाजों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. बरामद शराब को जब थाना लाया गया, तो तीन चौकीदार, एक होमगार्ड के जवान तथा संविदा पर बहाल वैन चालक ने लगभग आधी शराब को थाना के मालखाना में रखने के दौरान कचरे में फेंक कर चोरी कर ली थी. थाना में लगे सीसीटीवी फुटेज से इस मामले का खुलासा हुआ था. जांच के बाद पांचों आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था.शराब बेचने के मामले में सराय थानाध्यक्ष पर हुई थी कार्रवाई
शराब के काले कारोबार की वजह जिले में कई बार खाकी दागदार हुई है. पिछले वर्ष थाना में जब्त शराब की बिक्री करने के मामले में तत्कालीन सराय थानाध्यक्ष समेत चार पुलिसकर्मियों को जेल की हवा खानी पड़ी थी. बाद में इनके विरुद्ध बर्खास्तगी की भी कार्रवाई हुई थी. 16 सितंबर 2023 को सराय थाना की पुलिस द्वारा जब्त शराब को थाना के मालखाना से वैन पर लोड कर धंधेबाजों के हाथों बेचने के आरोप में तत्कालीन थानाध्यक्ष विदुर कुमार समेत चार पुलिसकर्मियों को रंगेहाथ पकड़ा गया था. सभी को जेल भी भेजा गया था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है