Hajipur News:73 पुलिस पदाधिकारी व कर्मी सम्मानित
Hajipur News:पुलिस संस्मरण दिवस के मौके पर अक्षयवट राय स्टेडियम में सोमवार की शाम सांस्कृतिक कार्यक्रम किया गया. उद्घाटन डीएम यशपाल मीणा तथा एसपी हरकिशोर राय ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया. कार्यक्रम में डीएम, एसपी ने अपने कर्तव्य पथ पर शहीद हाेनेवाले पुलिसकर्मियों के परिजनों को मोमेंटो एवं अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया.
हाजीपुर. पुलिस संस्मरण दिवस के मौके पर अक्षयवट राय स्टेडियम में सोमवार की शाम सांस्कृतिक कार्यक्रम किया गया. उद्घाटन डीएम यशपाल मीणा तथा एसपी हरकिशोर राय ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया. कार्यक्रम में डीएम, एसपी ने अपने कर्तव्य पथ पर शहीद हाेनेवाले पुलिसकर्मियों के परिजनों को मोमेंटो एवं अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया. साथ ही पुलिस परिवार के कर्मियों एवं पदाधिकारियाें को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. कार्यक्रम में आये कलाकारों ने भक्ति गीतों पर एक से बढ़ कर एक प्रस्तुति देकर दर्शकों एवं पुलिस पदाधिकारियों का मन मोह लिया. कार्यक्रम के दौरान डीएम ने कहा कि पुलिस की नौकरी करना काफी कठिन कार्य है. अपनों से दूर रहकर समाज एवं देश की रक्षा में तैनात रहते हैं. पर्व के मौके पर अन्य विभाग के पदाधिकारी या कर्मी को घर जाने का मौका भी मिलता है, लेकिन पुलिस विभाग में ऐसा नहीं है. धूप हो या बरसात हो, ठंडी हो या गर्मी सभी मौसम में ड्यूटी में तैनात रहते हैं. उन्होंने कर्तव्य की बलिवेदी पर कुर्बान हाेनेवाले जांबाज पुलिस जवानों एवं पदाधिकारियों को श्रद्धांजलि अर्पित की. वहीं, एसपी ने कहा कि पुलिस तथा जिला प्रशासन के समन्वय से बेहतर माहौल कायम रहने के कारण ही जिले का बेहतर विकास हो रहा है. एसपी ने बताया कि अपने कर्तव्य पथ पर जान की बाजी लगाने वाले बलिदानियों की याद में श्रद्धांजलि कार्यक्रम किया गया है. कार्यक्रम के दौरान मंच से डीएम-एसपी ने शहीद के परिजनों के साथ महनार के एसडीपीओ प्रितीश कुमार, सदर वन एसडीपीओ ओमप्रकाश, सदर-2 एसडीपीओ गोपाल मंडल, महुआ एसडीपीओ सुरभ सुमन, पुलिस उपाधीक्षक रक्षित मनोज कुमार राम, ट्रैफिक पुलिस उपाधीक्षक दिलीप कुमार साह, पुलिस उपाधीक्षक सह साइबर थानाध्यक्ष चांदनी सुमन, परिक्ष्यमान पुलिस उपाधीक्षक संजीत कुमार गुप्ता, गौरव कुमार यादव, बबली कुमारी, सार्जेंट हर्षवर्धन राज, निलेश कुमार सिंह, संतोष कुमार, अजूली कुमारी समेत जिले के कुल 73 पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मियों को डीएम, एसपी ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. संध्या कार्यक्रम से पूर्व पुलिस लाइन में शहीद स्मृति परेड का आयोजन कर शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि दी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है