Loading election data...

hajipur news. जंदाहा में इलेक्ट्रॉनिक की दुकान से 75 हजार रुपये की लूट

लूट की घटना को अंजाम देने के बाद दो बाइक पर सवार चार अज्ञात अपराधी वहां से भाग निकले. बताया गया है कि सभी अपराधी मास्क लगाए हुए थे

By Prabhat Khabar News Desk | November 13, 2024 10:53 PM
an image

जंदाहा.

जंदाहा थाना क्षेत्र के मुनेश्वर चौक से कुशवाहा चौक जानेवाली सड़क में राम अवतार सहाय उच्च विद्यालय जंदाहा के समीप अंशु इलेक्ट्रॉनिक इंटरप्राइजेज नामक एक दुकान से दो बाइक पर सवार चार अज्ञात अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर दुकान में लूट पाट की घटना को अंजाम दिया है. घटना बुधवार की रात करीब 8 बजे की है. प्राप्त जानकारी के अनुसार दो बाइक पर सवार चार अज्ञात अपराध कर्मीअंशु इलेक्ट्रॉनिक्स इंटरप्राइजेज के अंदर प्रवेश कर दुकान में मौजूद महिला दुकान मालिक जो राम अवतार सहाय उच्च विद्यालय की प्राचार्य रह चुकी है सहित चार कर्मचारी एवं दो ग्राहक को पिस्टल का भय दिखाकर अपने कब्जे में ले लिया.वही दुकानदार के गले से सोने का चैन लेते हुए दुकान के काउंटर से करीब 75 हजार रुपया नगद ले लिया. दुकान के ऊपर स्थित आवास से हथियार का भय दिखाकर दुकान मालिक को साथ ले जाकर काउंटर का अन्य चाबी लाकर काउंटर को खोलकर चेक किया लेकिन इसके अलावा कोई नगदी नहीं मिली. लूट की घटना को अंजाम देने के बाद दो बाइक पर सवार चार अज्ञात अपराधी वहां से भाग निकले. बताया गया है कि सभी अपराधी मास्क लगाए हुए थे. वहीं एक अपराधी मास्क के अलावा हेलमेट भी पहन रखा था. घटना की सूचना पर जंदाहा थाना अध्यक्ष पुलिस निरीक्षक अरविंद पासवान एवं अपर थाना अध्यक्ष कुमार अभिषेक दलबल के साथ घटनास्थल पर तत्क्षण पहुंच मामले की जांच पड़ताल में जुट गए हैं .पुलिस पदाधिकारी द्वारा घटनास्थल पर मौजूद सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगाला जा रहा है. वहीं घटना की सूचना पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे हैं. स्थानीय लोग इस बात से आश्चर्य व्यक्त कर रहे हैं कि इतनी घनी आबादी वाले क्षेत्र में लूट की घटना को कैसे अंजाम दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version