गोरौल में कूड़े के ढेर से उठी चिनगारी से एक दर्जन घर जले
गोरौल : गोरौन थाना क्षेत्र के इस्माइलपुर गांव में कूड़े के ढेर पर फेंके गये गर्म राख से उड़ी चिनगारी से लगी भीषण आग से एक दर्जन घर जल गये. अगलगी में आधा दर्जन मवेशी भी जल गये. हाजीपुर व महुआ से पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने ग्रामीणों की मदद से घंटों मशक्कत के […]
गोरौल : गोरौन थाना क्षेत्र के इस्माइलपुर गांव में कूड़े के ढेर पर फेंके गये गर्म राख से उड़ी चिनगारी से लगी भीषण आग से एक दर्जन घर जल गये. अगलगी में आधा दर्जन मवेशी भी जल गये. हाजीपुर व महुआ से पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने ग्रामीणों की मदद से घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की दोपहर इस्माइलपुर गांव के मोहित महतो के घर में खाना बनाने के बाद चूल्हे के गर्म राख को कूड़े के ढेर पर फेक दिया गया. कुछ समय पर उससे उठी चिनगारी से सबसे पहले मोहित महतो के घर में आग लग गयी. देखते ही देखते तेज हवा के झोंके की वजह से आग ने विकराल रूप ले लिया और आसपास के रंजन महतो, नग्गु महतो, अभिमन्नु महतो, अशोक ठाकुर, फकीरा महतो, प्रवेश महतो, गणेश महतो, राजेश महतो, अमीर साह अमर आदि के घरों को अपनी चपेट में ले लिया. आग की लपटें इतनी तेज थी कि दर्जनों तार, खजूर एवं पेड़-पौधे भी धू-धू कर जलने लगे. इसी दौरान रसोई गैस की दो सिलिंडरों में विस्फोट से आग की लपटें और तेज हो गयीं.
मौके पर जुटे ग्रामीण चापाकल व पंपिंग सेट की मदद से आग बुझाने का प्रयास करने लगे. कई गैस सिलिंडरों को घर से निकाल कर पास के पोखर में फेंका गया. अगलगी की सूचना पर हाजीपुर एवं महुआ से दो अग्निशामक गाड़ी की मदद से आग पर काबू पाया गया. इस घटना में घर के अंदर रखे लाखों रुपये के सामान व लगभग आधा दर्जन गाय, भैंस, बकरियां आदि जल गयीं. वहीं मुखिया आनंद कुमार, जदयू प्रखंड अध्यक्ष कौशल किशोर सिंह, उप प्रमुख संजय प्रसाद सिंह, पैक्स अध्यक्ष रंजीत कुमार, विनोद गिरी, अनिल कुमार सिंह दर्जनों लोग पीड़ितों की सहायता में जुट हुए थे. बेटी की शादी के सामान जलेबताया जाता है कि अग्निपीड़ित राजेश महतो की पुत्री की शादी अगले महीने में होनी है.
घर में शादी की तैयारी जोर-शोर से चल रही थी. शादी की तैयारी को लेकर घर के सदस्यों ने अावाश्यक सामान की खरीदारी भी कर रखी थी. अगलगी की इस घटना में सभी सामान जल गये. इस घटना के बाद पीड़ित परिवार के लि समान भी परिजन खरीदे हुय थे वो सब समान भी इस अग्नि की भेंट चढ़ गयी. पीड़ितों का रो रोकर बुरा हाल है.अगलगी की सूचना पर पहुंचे पदाधिकारी अगलगी की सूचना पर सीओ प्रवीण कुमार सिन्हा, थानाध्यक्ष अनिल कुमार के अलावा राजस्व कर्मचारी दीपक कुमार भी मौके पर पहुंच गये. सीओ ने बताया कि क्षति का आकलन किया जा रहा है. पीड़ित परिवारों को अविलंब नियमानुसार हर संभव सहायता उपलब्ध करायी जायेगी. वहीं थानाध्यक्ष ने बताया कि कुछ दिन पहले तक यहां फायर ब्रिगेड की एक छोटी गाड़ी थी. लेकिन उसे अनुमंडल मुख्यालय बुला लिया गया. इसकी वजह से अगलगी के वक्त काफी परेशानी होती है.
आग की लपटें इतनी तेज थी कि दर्जनों तार, खजूर एवं पेड़-पौधे भी धू-धू कर जलने लगे. इसी दौरान रसोई गैस की दो सिलिंडरों में विस्फोट से आग की लपटें और तेज हो गयीं. मौके पर जुटे ग्रामीण चापाकल व पंपिंग सेट की मदद से आग बुझाने का प्रयास करने लगे. कई गैस सिलिंडरों को घर से निकाल कर पास के पोखर में फेंका गया. अगलगी की सूचना पर हाजीपुर एवं महुआ से दो अग्निशामक गाड़ी की मदद से आग पर काबू पाया गया. इस घटना में घर के अंदर रखे लाखों रुपये के सामान व लगभग आधा दर्जन गाय, भैंस, बकरियां आदि जल गयीं. वहीं मुखिया आनंद कुमार, जदयू प्रखंड अध्यक्ष कौशल किशोर सिंह, उप प्रमुख संजय प्रसाद सिंह, पैक्स अध्यक्ष रंजीत कुमार, विनोद गिरी, अनिल कुमार सिंह दर्जनों लोग पीड़ितों की सहायता में जुट हुए थे.
बेटी की शादी के सामान जलेबताया जाता है कि अग्निपीड़ित राजेश महतो की पुत्री की शादी अगले महीने में होनी है. घर में शादी की तैयारी जोर-शोर से चल रही थी. शादी की तैयारी को लेकर घर के सदस्यों ने अावाश्यक सामान की खरीदारी भी कर रखी थी. अगलगी की इस घटना में सभी सामान जल गये. इस घटना के बाद पीड़ित परिवार के लि समान भी परिजन खरीदे हुय थे वो सब समान भी इस अग्नि की भेंट चढ़ गयी. पीड़ितों का रो रोकर बुरा हाल है.
अगलगी की सूचना पर पहुंचे पदाधिकारी अगलगी की सूचना पर सीओ प्रवीण कुमार सिन्हा, थानाध्यक्ष अनिल कुमार के अलावा राजस्व कर्मचारी दीपक कुमार भी मौके पर पहुंच गये. सीओ ने बताया कि क्षति का आकलन किया जा रहा है. पीड़ित परिवारों को अविलंब नियमानुसार हर संभव सहायता उपलब्ध करायी जायेगी. वहीं थानाध्यक्ष ने बताया कि कुछ दिन पहले तक यहां फायर ब्रिगेड की एक छोटी गाड़ी थी. लेकिन उसे अनुमंडल मुख्यालय बुला लिया गया. इसकी वजह से अगलगी के वक्त काफी परेशानी होती है.