बिदुपुर में बिजली के शॉर्ट सर्किट से लगी आग से एक दर्जन घर जले
बिदुपुर प्रखंड की अमेर पंचायत के चकमैगर दलित बस्ती में बुधवार को हुई भीषण अगलगी की घटना में एक दर्जन लोगों के घर जल गये.
बिदुपुर.
बिदुपुर प्रखंड की अमेर पंचायत के चकमैगर दलित बस्ती में बुधवार को हुई भीषण अगलगी की घटना में एक दर्जन लोगों के घर जल गये. घटना की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने स्थानीय लोगों की मदद से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. इस घटना में घर समेत घर में रखा सारा सामान जल गया. आग लगने का कारण बिजली का शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. इस घटना के बाद अग्निपीड़ितों का रो-रोकर बुरा हाल है. जानकारी के अनुसार बुधवार की दोपरह संत शिरोमणि रविदास जयंती के अवसर पर बस्ती के लोग शोभायात्रा निकालने की तैयारी में जुटे हुए थे. इसी दौरान द्वारिक पासवान के घर के ऊपर से गुजर रहे बिजली के तार में अचानक शॉर्ट सर्किट की वजह से चिंगारी निकलने लगी. इससे पहले कि लोग कुछ समझ पाते, खपरैल मकान में आग लग गयी. देखते ही देखते आग की लपटों ने विकराल रूप ले लिया और आसपास के घरों को अपनी चपेट में ले लिया. यह देख वहां काफी संख्या में आसपास के लोग जुट गये और आग बुझाने का प्रयास करने लगे. साथ ही इसकी सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी. सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गयी. आग पर काबू पाने के लिए दमकल की दो गाड़ियों को मौके पर बुलाया गया. फायर ब्रिगेड ने स्थानीय लोगों की मदद से घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. बताया जाता है कि अगलगी की इस घटना में बीरन पासवान, लालमुनि देवी, जीतू पासवान, लालजी पासवान, विश्वनाथ पासवान, धर्मेंद्र पासवान, नवीन पासवान, भूषण पासवान, माला देवी, गणेश पासवान, श्यामबाबू पासवान, बिजनंदन पासवान समेत एक दर्जन लोगों के घर व घर में रखा सारा सामान जल गया. मुखिया राम जतन राम सहित अन्य लोगों ने पीड़ित परिवार को अविलंब मुआवजा देने की मांग प्रशासन से की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है