Hajipur News : बेहोशी की हालत में मिली महिला की सदर अस्पताल में मौत

सोनपुर स्टेशन के आउटर सिग्नल के पास से जीआरपी ने संदिग्ध स्थिति में बेहोश पड़ी एक महिला की सदर अस्पताल हाजीपुर में मौत हो गयी. जीआरपी ने महिला की पहचान करने की काफी कोशिश की, लेकिन पहचान नहीं होने पर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे लेकर चली गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | January 7, 2025 10:34 PM
an image

हाजीपुर. सोनपुर स्टेशन के आउटर सिग्नल के पास से जीआरपी ने संदिग्ध स्थिति में बेहोश पड़ी एक महिला की सदर अस्पताल हाजीपुर में मौत हो गयी. जीआरपी ने महिला की पहचान करने की काफी कोशिश की, लेकिन पहचान नहीं होने पर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे लेकर चली गयी. जानकारी के अनुसार मंगलवार की शाम सोनपुर जीआरपी को सूचना मिली थी कि स्टेशन के आउटर सिग्नल के पास एक महिला बेहोशी ही हालत में पड़ी है. सूचना मिलते ही जीआरपी ने मौके पर पहुंच कर महिला को इलाज के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल में भर्ती कराया. बताया गया कि कुछ देर तक इलाज के बाद महिला की मौत हो गयी. महिला की मौत हाेने पर पुलिस ने उसकी पहचान के लिए आसपास के थाने की पुलिस से संपर्क कर पहचान करने की काफी कोशिश की, लेकिन उसकी पहचान नहीं हो सकी. सोनपुर जीआरपी ने बताया कि ठंड के कारण बेहोशी की हालत में एक महिला को सदर अस्पताल हाजीपुर में भर्ती कराया गया था. ठंड लगने से महिला की मौत होने की आशंका जतायी जा रही है. शव काे पोस्टमार्टम करा कर सुरक्षित रखा गया है. महिला की उम्र लगभग 50 वर्ष बतायी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version