Hajipur News : लालगंज में सड़क हादसे में युवक की मौत
लालगंज थाना क्षेत्र के रेपुरा बाइपास के समीप सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गयी. मृतक लालगंज थाना क्षेत्र के गुड़मियां गांव निवासी अवधेश शर्मा का 25 वर्षीय पुत्र अमन कुमार बताया गया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.
हाजीपुर.
लालगंज थाना क्षेत्र के रेपुरा बाइपास के समीप सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गयी. मृतक लालगंज थाना क्षेत्र के गुड़मियां गांव निवासी अवधेश शर्मा का 25 वर्षीय पुत्र अमन कुमार बताया गया है. मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में काेहराम मच गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.
जानकारी के अनुसार सोमवार की दोपहर के करीब लालगंज थाना क्षेत्र के गुड़मियां गांव निवासी अमन कुमार अपनी बुलेट बाइक से हाजीपुर से घर लौट रहा था. इसी दौरान रेपुरा बाइपास पर किसी अज्ञात वाहन बाइक में ठाेकर मार कर फरार हो गया. सड़क किनारे गंभीर रूप से घायल पड़े युवक को देख मौके पर राहगीरों एवं स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गयी. लोगों ने इसकी सूचना डायल 112 की पुलिस को दी. पुलिस ने घायल युवक को लालगंज रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद नाजुक स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. पुलिस ने युवक के पास से बरामद कागजात से उसकी पहचान कर घटना की जानकारी परिजनों को दी. जानकारी मिलते ही परिजन रेफरल अस्पताल पहुंच गये. वहां से सदर अस्पताल लाने के दौरान रास्ते में युवक की मौत हो गयी. परिजन उसे वापस गांव ले गये तथा इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. परिजनों ने बताया कि मृतक को दो पुत्र एवं एक पुत्री है. उसकी मौत से परिजनाें का रो-रोकर बुरा हाल है. इस संबंध में थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि रेपुरा बाइपास पर बाइक से गिर कर एक युवक घायल हो गया था. पुलिस ने उसे रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया था. सदर अस्पताल ले जाने के दौरान उसकी मौत हो गयी थी. इस मामले में मृतक के परिजन ने लिखित आवेदन नहीं दिया है. आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है