Accident in Bihar: तेज रफ्तार में आ रहे वाहन ने ट्रैक्टर में मारी जोरदार टक्कर, चालक की मौके पर ही मौत
Accident in Bihar: बिहार के हाजीपुर-पटना मुख्य सड़क पर महात्मा गांधी सेतु के पास एक तेज रफ्तार वाहन ने ट्रैक्टर में जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई है. चालक ईंट लोड कर पटना से लौट रहा था.
Accident in Bihar: वैशाली जिले के हाजीपुर-पटना मुख्य मार्ग पर स्थित महात्मा गांधी सेतु के पाया नंबर 37 के पास एक हादसा हो गया है. ईंट से भरी ट्रैक्टर और एक भारी वाहन में जोरदार टक्कर हो गई है. हादसे में एक ट्रैक्टर चालक की मौत हो गई. मृतक ईंट लेकर पटना से लौट रहा था. इसी दौरान महात्मा गांधी सेतु पर पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार वाहन ने उनके ट्रैक्टर में जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में चालक की मौके पर ही मौत हो गई. टक्कर मारने वाला वाहन मौके से फरार हो गया. मृतक की पहचान सारण जिले के सोनपुर थाना क्षेत्र के सबलपुर गांव निवासी उमेश कुमार के रूप में की गई है.
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
जानकारी के अनुसार, मृतक उमेश कुमार एक साधारण किसान थे और अपने परिवार का भरण-पोषण ट्रैक्टर चलाकर करते थे. उनके परिवार में उनकी पत्नी और तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं. इस अचानक हुई घटना से उनके परिवार में कोहराम मच गया है. घटना के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई. लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
सड़क दुर्घटना से जुड़ी ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
एक्सिडेंट की दूसरी खबर पूर्णिया से –
बिहार के पूर्णिया जिले के धमदाहा में एक पिकअप ने 13 लोगों को कुचल दिया. यह हादसा इतना भयावह था कि इसमें 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. मृतकों में एक 7 साल का बच्चा भी शामिल है. यह सड़क हादसा रविवार रात 10 बजे के करीब हुआ. वहीं आज सोमवार की सुबह इलाज के दौरान 2 और लोगों ने दम तोड़ दिया. जानकारी के अनुसार घायलों को ग्रामीणों की मदद से पहले स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया था. फिलहाल 8 लोगों को इलाज के लिए पूर्णिया GMCH में एडमिट कराया गया है. घायलों ने बताया कि ‘एक बाइक वाले से साइड देने को लेकर पिकअप के चालक से विवाद हुआ. जिसके बाद नशे में धुत पिकअप चालक वापस आया और लोगों को रौंद डाला.