Loading election data...

आज से तीन दिन डाकघरों में खुलेंगे खाते

वैशाली डाक मंडल द्वारा वित्तीय सशक्तीकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सुकन्या समृद्धि, महिला सम्मान बचत पत्र, वरिष्ठ नागरिक योजना एवं लोक भविष्य निधि के खाते खोलने लिए शुक्रवार से तीन दिनों तक विशेष अभियान चलाया जायेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | August 8, 2024 10:34 PM

वैशाली डाक मंडल द्वारा वित्तीय सशक्तीकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सुकन्या समृद्धि, महिला सम्मान बचत पत्र, वरिष्ठ नागरिक योजना एवं लोक भविष्य निधि के खाते खोलने लिए शुक्रवार से तीन दिनों तक विशेष अभियान चलाया जायेगा. सभी डाकघरों में 10 अगस्त तक विशेष अभियान का आयोजन किया गया है. इस दौरान वैशाली डाक मंडल के एक प्रधान डाकघर, 31 उपडाकघरों सहित ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित सभी 256 शाखा डाकघरों में खाता खोलने की विशेष व्यवस्था की गयी है. डाक अधीक्षक ने बताया कि इस विशेष अभियान के दौरान लोग अपने नजदीकी डाकघर में खाता खुलवा सकते हैं तथा इन पर आकर्षक ब्याज दर का लाभ ले सकते हैं. बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के तहत बालिकाओं के लिए सुकन्या समृद्धि योजना है. यह एक आकर्षक खाता है. यह खाता 10 वर्ष तक की बालिकाओं का खोला जा सकता है. यह खाता 250 रुपये से खोला जाता है और एक वित्तीय वर्ष में अधिकतम 1.50 लाख तक की राशि जमा की जा सकती है. सुकन्या खाता खोल कर अपनी बिटिया का बेहतर भविष्य बना सकते हैं. महिला सम्मान बचत पत्र महिलाओं या लड़कियों के द्वारा खोला जा सकता है. यह खाता कम-से-कम एक हजार रुपये से खोला जा सकता है और अधिकतम दो लाख रुपये तक जमा किया जा सकता है. यह खाता दो वर्षों की अवधि के लिए खोला जाता है एवं आवश्यक पड़ने पर समय पूर्व भुगतान भी प्राप्त किया जा सकता है. वरिष्ठ नागरिक बचत योजना में जमाकर्ता 60 वर्ष का हो या सेवानिवृत्त कर्मचारी जो 55 वर्ष से अधिक हैं वे सेवानिवृत्त राशि प्राप्त होने के एक माह के अंदर यह खाता खोल सकते हैं. सैन्य कर्मी की सेवानिवृत्त होने पर उम्र सीमा 50 वर्ष है. यह खाता एक हजार रुपये से खोला जा सकता है और इसमें अधिकतम जमा राशि की सीमा 30 लाख है. लोक भविष्य निधि खाता काफी लोकप्रिय खाता है. पूरे भारत में एक व्यक्ति यह एक ही खाता खोले सकते हैं. यह खाता पांच सौ रुपये से खोला जा सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version